HTML tutorial
होम / Bahadurgarh Train Accident : रावण दहन कार्यक्रम देखने जा रहे दादी-पोते की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Bahadurgarh Train Accident : रावण दहन कार्यक्रम देखने जा रहे दादी-पोते की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

• LAST UPDATED : October 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bahadurgarh Train Accident : दशहरे के दिन बहादुरगढ़ में रावण दहन कार्यक्रम देखने जा रहे दादी-पोते की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी बहादुरगढ़ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में रखवाया जहां रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों दिया है।

Bahadurgarh Train Accident : इसी दौरान एक ट्रेन आ गई और दोनों चपेट में आ गए

जानकारी मुताबिक़ यूपी के सीतापुर मूल की नन्ही (69) अपने बेटों संग बहादुरगढ़ के गांव परनाला में रहती थी। शनिवार शाम को परनाला में फाटक पार दशहरा कार्यक्रम चल रहा था। नन्ही देवी अपने तीन वर्षीय पोते रितिक को रावण दहन कार्यक्रम दिखाने जा रही थी। जब परनाला फाटक पार करने लगी तो इसी दौरान एक ट्रेन आ गई और दोनों चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर जीआरपी थाने से टीम मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की तो मृतकों की शिनाख्त हो गई। इसके बाद शवों को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया। रविवार को सुंदर के बयान पर उसकी मां और बेटे के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।

Punjab Farmers Blocked Roads : पंजाब में आढ़ती और राइस मिलर्स एसोसिएशन ने किया हाईवे जाम 

Baba Siddique Murder: क्या बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे है बिश्नोई गैंग का हाथ? मामले में हुआ नया खुलासा

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox