India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grap-4 in Haryana: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए हरियाणा के 14 शहरों में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया गया है। इस फैसले का असर रोडवेज सेवाओं, उद्योगों, परिवहन और दैनिक जीवन पर पड़ेगा। सोमवार सुबह गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 576 तक पहुंच गया, जो खतरनाक स्थिति को दर्शाता है।
इसके बाद, हरियाणा सरकार ने दिल्ली एनसीआर के 14 शहरों में यह नियम लागू किए। इनमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, नूंह, पलवल, भिवानी, झज्जर, महेंद्रगढ़, जींद, करनाल, चरखी दादरी और रेवाड़ी शामिल हैं। ग्रैप-4 लागू होने से सबसे ज्यादा असर उद्योगों और परिवहन पर पड़ेगा। दिल्ली से हरियाणा आने-जाने वाले डीजल वाहनों की एंट्री पर रोक लगने से माल की ढुलाई में रुकावट आ सकती है, जिससे फल, सब्जी और दूध की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।
इसके अलावा, रोडवेज बस सेवाओं पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि कुछ बसों के फेरे घट सकते हैं या पूरी तरह से रोक दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही, उद्योगों को भी माल की आपूर्ति में दिक्कत हो सकती है, क्योंकि दिल्ली में बीएस 4 से कम इंजन वाले वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध है। इससे खासकर बीएस 3 इंजन वाले ट्रकों के लिए समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
ग्रैप-4 के तहत, निर्माण कार्यों पर भी रोक लगाई गई है, और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी गई है। इन उपायों से प्रदूषण कम करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इसके चलते आम जीवन में भी कठिनाइयां सामने आ सकती हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…