यमुना नगर/देवीदास शारदा
Green Haryana : हरियाली को बढ़ाने के लिए हाइवे से लेकर गांव की जमीनों पर पौधे लगाये जा रहे हैं. वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने यमुनानगर जिले में चल रहे वन विभाग के सभी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया. जिले और प्रदेश में क्या क्या योजनाएं चल रही है, और क्या लक्ष्य रखा गया है, उसकी जानकारी दी. वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जहां हरियाणा में 3 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे, वहीं यमुनानगर जिले के 176 गांवों में हरियाली बढ़ाने के लिए लगभग 17 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे।
हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जिला यमुनानगर में वन विभाग(Green Haryana) के चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ डीएफओ सूरजभान भी रहे।
वन मंत्री कंवरपाल ने सभी जगहों का निरीक्षण करते हुए संतोष जाहिर किया है, सबसे पहले शिक्षा मंत्री एनएच 344 हाइवे पर पहुंच कर उन्होंने पौधारोपण का जायजा लिया, इसके बाद वन मंत्री छछरौली, डारपुर, जाटोंवाला क्षेत्रों में पहुंचे और कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
वन मंत्री कंवरपाल अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को देखने गांव शहजादवाला पहुंचे और फलदार पौधों के बाग की प्रगति देखकर खुश हुए, और कहा कि मात्र 9 महीनों में जो पौधे चल रहे हैं उनकी प्रोग्रेस 90 प्रतिशत से ऊपर है. और यह एक बहुत बड़ी सफलता की निशानी है।
उन्होंने बताया कि गांव शहजादवाला की पंचायती जमीन 37.5 एकड़ भूमि पर फलदार पौधे लगाए हैं. हरियाणा का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जहां आम का इतना बड़ा बाग विकसित किया जाएगा।
इससे पंचायत की आमदनी भी बढ़ेगी और हरियाली और पर्यावरण भी बढ़ेगा, इसके बाद वन मंत्री कंवरपाल अपने पैतृक गांव बहादुरपुर पहुंचे, जहां वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट को देखा और वहां पर संतुष्टि जाहिर की, और कहा कि इसके अंतर्गत वन क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा ताकि यहां पर और ज्यादा हरियाली हो सके।
उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने 1100 गांव में पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था, तो वहीं इस साल 2200 गांव में पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस बार हरियाणा में 3 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे।
हरियाणा हरा भरा हो और चारों तरफ हरियाली हो इसको लेकर वन और पर्यटन मंत्री काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं। पंचायत की बंजर पड़ी जमीन पर 37.5 एकड़ का बाग जब पूरी तरह से तैयार होगा तो इससे पंचायत,और पर्यावरण को बहुत लाभ होगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…