Groom Absconded in Ambala : शादी से पहले ही दूल्हा दो बच्चों की मां के साथ फरार

इंडिया न्यूज, Haryana (Groom Absconded in Ambala) : इसमें कोई शक ही नहीं कि अब समाज में कई रिश्ते तार-तार होते नजर आ रहे हैं, जहां रिश्ते बनने के बाद रिश्ते टूटते नजर आए हैं, वहीं अब रिश्ते जुड़ने से पहले ही टूटते भी नजर आ रहे हैं। ऐसा ही हैरानी कर देने वाला एक मामला हरियाणा के जिला अंबाला में देखने में आया है जहां एक दूल्हा शादी से 4 दिन पहले दो बच्चों की मां के साथ फरार हो गया।

बता दें कि आरोपी दूल्हे ने अभी इस 2 दिसंबर को ही अपनी मंगेतर के साथ फेरे लेने थे, लेकिन ही फरार हो गया है। फिल्हाल आरोपी दूल्हे की जानकारी नहीं मिल पर रही कि वह महिला को लेकर कहां गया है। पूरे मामले को लेकर शहजादपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

युवक बाइक लेकर घर से हुआ फरार

जानकारी के अनुसार अंबाला के गांव कोड़वा खुर्द निवासी रामकरण के बेटे शशि कुमार (24) की 2 दिसंबर को शादी तय हुई थी कि इससे पहले ही वह घर से फरार हो गया। वहीं परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को पड़ोस की महिला ही लेकर भागी है। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।

ये बोली पुलिस

वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी बीरभान का कहना है कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक के दोनों मोबाइल नंबर स्विच आफ आ रहे हैं। पुलिस कॉल डिटेल निकलवा रही है। कॉल डिटेल आने के बाद ही पता चल सकता है कि युवक किससे बात करता था।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts