होम / Haryana News: ग्रुप-सी के रिक्त पदों की मांग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भिजवाना सुनिश्चित करें : संजीव कौशल

Haryana News: ग्रुप-सी के रिक्त पदों की मांग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भिजवाना सुनिश्चित करें : संजीव कौशल

• LAST UPDATED : December 14, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित ग्रुप-सी के रिक्त पदों के मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को 15 दिसंबर, 2022 तक भिजवाना सुनिश्चित करें। आयोग द्वारा हाल ही में आयोजित की गई संयुक्त पात्रता परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाना है।

प्रशासनिक सचिव व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों के साथ ग्रुप-सी के रिक्त पदों की मांग पर आज यहां बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रुप-सी के कुल पदों का 3 प्रतिशत आरक्षण का कोटा पात्र खिलाड़ियों के लिए अलग से सृजित कर आयोग को मांग पत्र भेजें। ये कोटा कुछ चयनित विभागों नामतः गृह विभाग, खेल विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मौलिक शिक्षा विभाग में होगा। बैठक में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री भोपाल सिंह खदरी भी उपस्थित थे।

सभी विभागों के कुल ग्रुप-सी के पदों का आवर्तीय एवं लंबवत आरक्षण स्पष्ट किया जाए

बैठक में वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, शिक्षा, खेल एवं युवा मामले विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी. अनुपमा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव  विराट व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Court Orders in Hindi : हरियाणा में न्यायालयों के आदेश अब हिंदी भाषा में भी मिलेंगे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox