आयोग के चेयरमैन ने कहा कि इस बार आयोग एग्जाम में महिलाओं और दिव्यांगजों को उनके घर के पास के जिलों में ही एग्जाम सेंटर आवंटित करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रुप सी की परीक्षा में कुछ कमियां रह गई थीं, लेकिन इस बार आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।
HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 5 से 7 सितंबर तक आयोग के कर्मचारी हरियाणा के सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट लेंगे। 10 सितंबर तक आयोग में रिपोर्ट जमा कराएंगे। इसके बाद आयोग यह फैसला करेगा कि कितने जिलों में परीक्षा कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : High Power Land Purchase Committee : सरकार ने दी 6 एजेंडों को स्वीकृति, 96 करोड़ की आएगी लागत
यह भी पढ़ें : Haryana News : हरियाण सरकार की नशा मुक्ति साइकिल यात्रा पहुंची झज्जर, भाजपा दिग्गजों ने किया जोरदार स्वागत