पानीपत
पानीपत में शनिवार को सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. वहीं ड्रग इंस्पेक्टर विजय राजे ने जानकारी देते हुए बताया, कि उन्हें बार-बार शिकायत मिल रही थी, कि कुछ मेडिकल स्टोर संचालक अवैध तरीके से नशीली और प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहे हैं ।
जिस शिकायत पर करनाल से सीएम फ्लाइंग की टीम, और पानीपत से स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने नानक मेडिकल विनायक मेडिकोज और सेठी मेडिकोज पर कार्रवाई की, जिन पर नशीली और प्रतिबंधित दवाइयां मिली हैं। इसके साथ ही कई मेडिकल स्टोरों को नोटिस दिए गए हैं, जिनके बाद उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया, कि फार्मासिस्ट ही मेडिकल स्टोर पर दवाइयां बेच सकते हैं, और बिना बिल के कोई भी दवाई नहीं बेच सकते, और इसके साथ ही एक्सपायरी दवाइयों को अलग से रखना होता है. संयुक्त टीम ने आज मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की गई. साथ ही कई मेडिकल स्टोरों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया. स्वास्थ्य विभाग लगातर अवैध और प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है. आज जिन मेडिकल स्टोरों में खामियां मिली हैं उनके सैंपल ले लिए गए हैं, जल्द ही इनपर क़ानूनी कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे।