Gulmarg Earthquake
इंडिया न्यूज, गुलमर्ग।
Gulmarg Earthquake जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद यहां लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल किसी जान-माल का कोई नुकसान नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की रिक्टर पैमाना 3.8 रहा।
बता दें कि इससे पहले भी 5 फरवरी को जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई स्थानों पर भूकंप आया था। जैसे ही भूकंप आया, लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर के नोएडा और जम्मू कश्मीर समेत देश के अनेक इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि ये भूकंप के झटके सुबह 9.50 मिनट के लगभग महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। वहीं जैसे ही धरती में कंपन हुई तो एक बार तो लोग समझ ही नहीं पाए लेकिन जैसे ही मालूम हुआ कि भूकंप आया है, लोग तुरंत घरों से बाहर निकलने शुरू हो गए।
Read Also: Ram Rahim Breaking News Today डेरामुखी को मिली 21 दिनों की फरलो