बिधूड़ी ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, गुर्जर समाज से आने वाले पंजाब विधानसभा उपाध्यक्ष गुर्जर समाज के जय किशन रोड़ी शामिल होंगे। यही नहीं, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक प्रदेश के हर राज्य के गुर्जर समाज के लोग यहां पर पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य मकसद है कि गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान समाज के लोकगीत को सहेजना है। जिसके जरिए समाज के लोगों को अन्य प्रदेशों की संस्कृति से रू-ब-रू कराना है और विलुप्त हो रही पुरानी गुर्जर सभ्यता को संरक्षित करना है। इस कार्यक्रम के जरिए हमारे युवा पीढ़ी को भी गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया जाता है, ताकि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें।
Haryana Youths: अमेरिका करेगा हरियाणा में बड़े पैमाने पर निवेश, युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर
खाद्य पूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि उनके लिए बड़ा हर्ष और खुशी का विषय है कि गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट रजिस्टर्ड के तत्वाधान में फरीदाबाद में सामाजिक समरसता एवं गुर्जर संस्कृति विरासत का संगम कार्यक्रम गुर्जर महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा उनकी जो भी ड्यूटी लगाई जाएगी वह उसे पर खरे उतरेंगे। उन्होंने ट्रस्ट प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी बधाई के पात्र हैं। जो गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास को समाज के देश व दुनिया के समक्ष रखने के साथ-साथ उनकी संस्कृति को सहेजने का काम भी कर रहे हैं।
CM Saini: हरियाणा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तिथि घोषित, जनवरी में होंगे मतदान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani-Mahendragarh : भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता की महत्वपूर्ण मांगों को…
नई दिल्ली से सिरसा वाया महम-रोहतक-हांसी-हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी चलाई जाए भिवानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smart India Hackathon : पाइट में बना हरियाणा का नोडल सेंटर,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Sikh Ekta Dal : कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख एकता…
बोले- शादी पर माता-पिता की सहमति होना जरूरी India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tekram Kandela…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा के…