होम / Gurugram Corona: मॉल में टेस्टिंग के साथ टीकाकरण ! जिला प्रशासन की नई रणनीति

Gurugram Corona: मॉल में टेस्टिंग के साथ टीकाकरण ! जिला प्रशासन की नई रणनीति

• LAST UPDATED : April 9, 2021

गुरुग्राम

गुरुग्राम में लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है. इन हालातों को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है. बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों प्रशासन रणनीति बनाने में लगा हुआ है।

मैट्रो स्टेशन पर बने शॉपिंग मॉल में कोरोना की सैंपलिंग और वैक्सीनेशन का कार्य शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

प्रदेश की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में लगातार कोरोना की दूसरी लहर में हर रोज स्थिति विस्फोटक होती जा रही है. जिला प्रशासन यूं तो लगातार हालात काबू करने के दावे भी कर रहा है, बावजूद इसके कोरोना के मामले है कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब नई रणनीति तैयार की है, जिसके चलते मेट्रो स्टेशन और मॉल में भी अब कोरोना टेस्ट के साथ-साथ वैक्सिनेशन सेंटर तैयार किए जाएंगे।

इसके अलावा दिल्ली से सटे बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाने के अलावा, वहां पर भी टेस्टिंग सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाव के द्वारा लगातार वैक्सिनेशन ड्राइव को तेज करने पर भी जोर दिया जा रहा है. यही वजह है कि गुरुग्राम में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

जिला उपायुक्त ने दिए निर्देश, लोगों से की अपील

.जिलाउपायुक्त के निर्देश पर अब दिल्ली से लगे बॉर्डर समेत मॉल्स में भी अब कोरोना की जांच शुरु की जाएगी।

.साथ ही उपायुक्त का कहना है कि बिना लोगों के सहयोग कोरोना मामलों को बढ़ने रोका नहीं जा सकता, इसलिए जनता का सहयोग जरूरी है।

.लोगों ने अगर एहतियात नहीं बरती तो और बढ़ सकते है मामले।

.मरीज मिलने के 48 घंटे तक कांटेक्ट ट्रेसिंग करने की कोशिश की जाएगी।

.उपायुक्त ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox