फरीदाबाद/सुधीर
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुड़गांव कैनाल सेक्टर 3, से तिगांव रोड तक बनने वाली 4 लाइन रोड का शिलान्यास किया है, बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को इस सड़क से लाभ मिलेगा, वहीं फरीदाबाद विधानसभा से कनेक्टिविटी भी सरल हो जाएगी।
बल्लभगढ़ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा, ने गुरुग्राम कैनाल सेक्टर 3 से तिगांव रोड को जोड़ने वाली रोड, को फोर लाइन रोड में परिवर्तित करने के कार्य का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया।
फोर लाइन रोड के इस कार्य पर करीब 1 करोड़ 84 लाख 65 हजार की लागत आएगी. इस फ़ोर लाइन रोड के बनने से सेक्टर 3 सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा, और फरीदाबाद विधानसभा से कनेक्टिविटी सरल होगी।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा, कि बल्लभगढ़ विधानसभा से विधायक और हरियाणा सरकार में परिवहन और खनन मंत्री मूलचंद शर्मा, के प्रयासों से बल्लभगढ़ विधानसभा में जमकर विकास कार्य हुए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, कि शर्मा जब तक कोई कार्य पूरा नहीं हो जाता उस कार्य के पीछे लगे रहते हैं. आज उनकी मेहनत लगन के कारण ही बल्लभगढ़ में करोड़ों रुपए के कार्य पूरे हुए हैं, और कुछ कार्य किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी को जोड़ते हुए 1 करोड़ 84 लाख 65 हजार की लागत से इस चार लेन सड़क के कार्य का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने कहा कि होडल तक का सफर जल्द ही 50 मिनट में पूरा हो जायेगा, जल्द ही हाइवे पर चल रहे पुलों का निर्माण पूरा हो जाएगा।
इस मौके पर हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि बल्लभगढ़ की जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास जताया है, और भारी मतों से जिता कर विधानसभा में भेजा है. वह विकास कार्यों के बदले उनके इस विश्वास को पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ की जनता की वोटों और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से सरकार में मंत्री हैं।
परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि इस सड़क के चार लाइन बनने से बल्लभगढ़ विधानसभा में लोगों को आने जाने में दिक्कतें नहीं आएंगी साथ ही इससे लगे हुए सेक्टर 3 के लोगो को भी लाभ मिलेगा।