होम / डकैतों का गढ़ बना गुरुग्राम, फिर बोला कंपनी पर धावा

डकैतों का गढ़ बना गुरुग्राम, फिर बोला कंपनी पर धावा

• LAST UPDATED : January 27, 2020

गुरुग्राम में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है, पुलिस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, लूट और डकैती की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस बदमाशों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

ताजा मामला गुरुग्राम के सेक्टर-37 फेज़ 2 का है. जहां लाठी डंडों से लैस डकैतों ने कंपनी के गार्ड पर हमला बोल दिया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.  बदमाश कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. लेकिन, गार्ड की समझदारी और बहादुरी से बड़ी वारदात होने से बच गई. जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 37 फेज़ 2 की कंपनी नम्बर 960/961 में 7 से 8 युवक कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे और कम्पनी के गार्ड को झांसे में लेकर गेट खोलने के लिए कहने लगे. लेकिन, कंपनी के गार्ड ने उनकी बातों को दरकिनार कर कंपनी का गेट नहीं खोला. और इसी बात से आग बबूला होकर तमाम बदमाश गेट के साथ लगती दीवार फांद कर अंदर दाखिल हुए और गार्ड को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. कंपनी में हो रही मारपीट को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया. जिससे घबराए बदमाश मौके से फरार हो गए. बहरहाल मामले की शिकायत पुलिस को दी गयी है.