इंडिया न्यूज, गुरुग्राम।
Gurugram Building Collapse दिल्ली से सटे हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में कल देर शाम बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेस-वे स्थित सेक्टर-109 में एक बहुमंजिला इमारत में एक निर्माणाधीन हिस्सा गिर गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 5 से 6 लोग दबे होने की आशंका है। इस मामले में बिल्डिंग के डेवलेपर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि वे हादसे की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है। मैं लोगों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं।
वहीं हादसे में कितने लोग अभी तक मारे गए हैं इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल बचाव कार्य लगातार जारी है। राहत एवं बचाव कर्मी के द्वारा मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस-के समीप सेक्टर-109 चिंतल पैराडिसो सोसाइटी के ऊ टावर की छठी मंजिल पर मुरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान टावर 4 के लिविंग रूम से छत का एक हिस्सा एकदम गिर पड़ा। मालूम हो कि इस सोसाइटी में करीब 530 फ्लैट हैं और 420 परिवार रह रहे हैं।
Also Read: Stock Market Crashed Today सेंसेक्स 1000 अंक फिसला