होम / गुरुग्राम क्रिकेट मैच: मैदान पर दे दना दन, खिलाडियों ने दिखाया दम

गुरुग्राम क्रिकेट मैच: मैदान पर दे दना दन, खिलाडियों ने दिखाया दम

• LAST UPDATED : April 2, 2021

गुरुग्राम

गुरुग्राम के निश्चय क्रिकेट मैदान पर चौथे आर के कपूर मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला गया.  जो कि इनकम टैक्स और यूथ इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें इनटैक्स ने ये मैच 60 रनों से जीता. अगर प्रदर्शन की बात करें… तो इंडिया अंडर -19 खिलाड़ी शिवा सिंह ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए  27 रन बनाए और 3 विकेट भी अपने नाम किए ।

वहीं योगेश नागर , वैभव रावल के 41-41 रन और कप्तान गौरव डुडेजा के तूफानी 37 रनों की बदौलत इनकम टैक्स ने  5 विकेट खोकर 211 रन बनाए. जिसके जवाब में यूथ इलेवन सिर्फ  151 रन ही बना पाई. इस तरह इनकम टैक्स ने ये मैच 60 रनों से जीता.

युथ इलेवन के लिए रन मशीन सनथ सांगवान ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें फाइटर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट कोच मोहन शर्मा ने हाथों मिला….  दूसरे मैच में इस्का लायन क्लब ने आई मास्टर्स को सात विकेट से हराया. मैच में धुंआधार बल्लेबाज़ी करने वाले आर्यन कपूर को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

युथ एकादश के लिए रन मशीन सनथ सांगवान ने 61 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिये उन्हें फाइटर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट कोच मोहन शर्मा ने प्रदान किया. बता दें दूसरे मैच में इस्का लायन क्लब ने आई मास्टर्स को 7 विकेट से हराया. मैच में धुआंधार बल्लेबाज़ी करने वाले आर्यन कपूर को मैन आफ द मैच घोषित किया गया. इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व टेस्ट खिलाडी और 1983 विश्व कप विजेता, इंडिया टीम के सदस्य कीर्ति आज़ाद और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेता राजकुमार शर्मा ने किया था. शिवा सिंह को डी के स्पोर्ट्स मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार गौरव डुडेजा ने प्रदान किया.वहीं इस अवसर पर टूर्नामेंट के चेयरमैन धीरज कपूर, नीरज टंडन के साथ इंडिया न्यूज के स्पोर्ट्स एडिटर राजीव मिश्रा आदि उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT