India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Crime News : गुरुग्राम सोहना के खेड़ला गांव में एक लड़की जिसकी कुछ ही दिनों में शादी होने वाली है, उस पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, युवक ने पड़ोस की रहने वाली लड़की पर चाकू से हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया है जिस पर उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सोहना के खेड़ला गांव निवासी लड़की का 24 नवंबर को विवाह होने जा रहा है लेकिन उससे पहले ही उस पर हमला किए जाने के मामले से हड़कंप मच गया है। लड़की रविवार की दोपहर को अपने घर में परिजनों के साथ शादी की तैयारी में मस्त थी और किसी कार्य से जा रही थी। इसी दौरान युवक ने उसका पीछा किया और लड़की का मुंह दबोचकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने लड़की पर कई वार किए जिस कारण उसकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।
उक्त हमले के चलते शादी के घर में अफरा-तफरी मच गई है। सूत्रों के अनुसार युवती पर जान लेवा हमला करने वाला एक शादीशुदा युवक है जोकि युवती से एक तरफा प्रेम करता है, जिसको लेकर पहले भी युुवती के परिजनों ने सोहना सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और अब शादी से पहले एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…