होम / Gurugram Crime News : एक लाख का इनामी ‘बंदर’ पकड़ा

Gurugram Crime News : एक लाख का इनामी ‘बंदर’ पकड़ा

• LAST UPDATED : June 24, 2023
  • जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कौशल गैंग का गुर्गा है संदीप उर्फ बंदर

India News (इंडिया न्यूज़), Gurugram Crime News, चंडीगढ़ : देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के जिला गुरुग्राम में एक लाख का इनामी गैंगस्टर ‘बंदर’ पकड़ा गया है। जी हां, आरोपी का नाम संदीप उर्फ बंदर है और वह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कौशल का गुर्गा है। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने यह सफलता हासिल की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

‘बंदर’ के तीन मंजिला मकान में 3 बार की जा चुकी तोड़फोड़

एनआईए ने ‘बंदर’ की तलाश में उसके घर पर दो बार छापेमारी की लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। क्राइम ब्रांच ने बंदर के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एन्फोर्समेंट की टीम ने 9 अप्रैल को दोपहर में बंदर के तीन मंजिला मकान में तोड़फोड़ की थी। किसी भी विरोध से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मकान को तोड़ते समय गैंगस्टर के परिवार की महिलाओं ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने सभी को हटा दिया था।

गली संकरी होने के चलते मजदूरों से तुड़वाना पड़ा था घर

बुलडोजर के गली में न घुसने की वजह से मकान मजदूरों ने तोड़ा। एचएसवीपी संपदा कार्यालय दो का दस्ता 9 अप्रैल को एसडीई ज्ञानचंद के नेतृत्व में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर राजीव कॉलोनी (गांव नाहरपुर रूपा) में बंदर के मकान पर तोड़फोड़ करने पहुंचा था।

अवैध तरीके से बनाया था तीन मंजिला मकान

सेक्टर-33 के लिए अधिग्रहण की गई लगभग 100 वर्ग गज जमीन पर गैंगस्टर ने अवैध तरीके से तीन मंजिला मकान का निर्माण किया हुआ था। दस फीट गली होने के कारण पीला पंजा मकान तक नहीं पहुंच सका। ऐसे में करीब 15 मजदूरों की मदद से इस मकान को तोड़ा गया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक मजदूरों ने गैंगस्टर के इस मकान को तोड़ डाला।

यह भी पढ़ें : North India Earthquake : उत्तरी भारत में भूकंप, हरियाणा का रोहतक रहा केंद्र

Tags: