India News (इंडिया न्यूज), Gurugram Crime News, चंडीगढ़ : गुरुग्राम सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच ने हत्या व लूट के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने नूंह में एक व्यक्ति की हत्या करने के साथ ही गुरुग्राम में लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। मामले में संलिप्त आरोपी के दो अन्य साथियों को पुलिस पहले ही काबू कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-65 एरिया में पिछले दिनों लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रिंकू और सन्नी को तो दबोच लिया था लेकिन एक आरोपी सचिन काफी समय से फरार चल रहा था। मामले में कार्रवाई करते हुए सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच ने आरोपी सचिन उर्फ कुक्की को काबू कर लिया। गुरुग्राम पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी सचिन उर्फ रिंकू के खिलाफ फरीदाबाद में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन जमानत पर आने के बाद आरोपी फरार हो गया था। मामले में अब पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : Haryana Rain : प्रदेशभर में सुबह से बारिश, कई जगह ओलावृष्टि