India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Crime : साइबर सिटी गुरुग्राम के ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स के पास शरारती तत्वों ने जमकर हंगामा किया। शरारती तत्व यहीं नहीं थमे, उन आरोपियों ने कई गाड़ियों में आग भी लगा दी। बता दें कि रविवार रात मामूली बात पर दो गुटाें में झड़प हो गई थी। वहीं सोमवार सुबह आए इन लोगों ने जमकर तांडव मचाया।
जानकारी के अनुसार दो गुटों में झगड़ा हो गया था। इस दौरान इन शरारती तत्वों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। आरोपी यहीं नहीं रूके, उन्होंने कई गाड़ियां भी जला दीं। जैसे ही पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो वह तुरंट घटना स्थल पर पहुंची और फायरबिग्रेड को सूचित किया। इसके बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
#WATCH | Haryana | A clash broke out between two groups in restaurants at Cyber City in Gurugram
Padam Kishor, Investigating officer, Shivaji Nagar police station, says, “We received information of clash. the clash broke out yesterday night…we are investigating the matter” pic.twitter.com/uUw9mxhBnH
— ANI (@ANI) December 16, 2024
वहीं मामले की जानकारी देते हुएशिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी पदम किशोर ने बताया कि खाने पीने की किसी बात पर झगड़ा हुआ था जिसने बाद में काफी उग्र रूप धारण कर लिया। हमें झड़प की सूचना मिली, इसमें कई गाड़ियों को आग लगाई गई। मामले की जांच की जा रही है।
Murder In Rohatak : चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, हत्यारोपियों का अभी खुलासा नहीं