HTML tutorial
होम / Gurugram Encroachment News : यहां चली जेसीबी, इतनी झुग्गियां और खोखों पर हुई कार्रवाई

Gurugram Encroachment News : यहां चली जेसीबी, इतनी झुग्गियां और खोखों पर हुई कार्रवाई

• LAST UPDATED : October 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Encroachment News : जीएमडीए यानि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जी हां, इस दौरान दक्षिणी पेरिफेरल रोड और सेक्टर 49/47 डिवाइडिंग रोड की मास्टर सड़कों और ग्रीन बेल्ट पर कार्रवाई की गई है। जीएमडीए के जिला नगर योजनाकार के अनुसार बंजारा बाजार एरिया से 60 झुग्गियों और 7 खोखों को हटाया गया है। इस दौरान लोगों ने जीएमडीए की कार्रवाई का विरोध भी किया।

Gurugram Encroachment News : कार्रवाई के दौरान 70 पुलिसकर्मी रहे तैनात

जीएमडीए अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां सड़कों पर फेरीवालों के कारण भारी भीड़ रहती थी जिस कारण यहां कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान लगभग 70 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इतना ही नहीं कार्रवाई के लिए 8 जेसीबी मंगवाई गई थी। इसके अलावा पार्क अस्पताल के सामने गलत तरीके से खड़े किए गए वाहनों को भी वहां से हटा दिया गया।

कई बार मिल चुकी थी अतिक्रमण की शिकायत

यहां फेरियों वालों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा था। इसी लिए शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए अभियान तेज किया गया और यहां से 60 झुग्गियों और 7 खोखों को हटा दिया गया जिस कारण सड़कें अब खुली-खुली नजर आईं।

Haryana AssociationRice Millers Strike Ends : नायब सिंह सैनी के आश्वासन के बाद हड़ताल की समाप्त

Bhupendra Hooda: भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आखिर क्यों नाराज हैं कांग्रेस आलाकमान? बैठक में भी नहीं किया गया आमंत्रित

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox