गुरुग्राम सेक्टर 10 के यूरो इंटरनेशनल स्कूल की ऑनलाइन क्लास में टीचर ने मौजूदा सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए है. ऑनलाइन क्लास में टीचर ने बच्चों से कहा बीजेपी देश को बर्बाद कर रही है. क्लास टीचर ने कहा कुछ बेवकूफ लोग कहते है हम हिन्दू है केवल इसलिए हमें बीजेपी को वोट देना चाहिए. छात्रों ने टीचर की शिकायत करी तो परिजनों ने टीचर के खिलाफ स्कूल प्रबंधन को कार्यवाही पत्र लिखा है.
साइबर सिटी के नामी निजी स्कूल की टीचर को ऑनलाइन क्लास के दौरान मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ बच्चों से बयानबाज़ी करना महंगा पड़ गया है. दरअसल कोरोना महामारी के चलते देश भर के सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास का दौर चल रहा है और इसी के तहत सोशल साइंस की टीचर ने दसवीं कक्षा के छात्रों को चैप्टर समझाते हुए अचानक मौजूदा राजनैतिक हालातो पर चर्चा करना शुरू कर दिया. टीचर ने बच्चों को कहा कि बीजेपी देश को बर्बाद करने में लगी है. जिसका पता आने वाले समय में देश वासियों को खुदबखुद लग लाएगा.
टीचर यही नही रुकी बल्कि देश के ज्वलंत मुद्दे CAA पर छात्रों को समझाते हुए यहां तक कहां कि कुछ बेवकूफ हिन्दू है जो सिर्फ भाजपा को इसलिए वोट दे रहे है क्योंकि वो हिन्दू है. टीचर ने बच्चों को बताया कि कैसे CAA के नाम पर बीजेपी देश को बांटने का काम करने में लगी है. वही जहाँ टीचर मौजूदा सरकार के खिलाफ आग उगल रही थी तो वही कांग्रेस की तत्कालीन सरकारों के कसीदे भी पढ़ने में लगी थी. वही इस मामले में छात्रों ने जब टीचर की ऐसी बातचीत की शिकायत परिजनों से की तो परिजनों ने टीचर की लिखित शिकायत यूरो इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल को सौंप टीचर के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है.
गुड़गांव के सेक्टर 10 में स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल प्रदेश भाजपा के एक नेता का ही है, वही यूरो इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल की माने तो उन्हें शिकायत मिली है और टीचर को भी शिकायत मिलते ही स्कूल में तलब किया गया जिस पर स्कूल की टीचर ने स्कूल से अपना इस्तीफा दे दिया है.