सरकार ने अपने पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश का पहला ग्रेन एटीएम गुरुग्राम के फर्रुखनगर राशन डिपो में लगा दिया है, अब राज्य के अन्य शहरों में भी ग्रेन एटीएम लगाए जाएंगे, जानकारी के अनुसार इस एटीएम से एक मिनट में 10 किलो तक अनाज निकाला जा सकेगा, ग्रेन एटीएम की सुविधा से अब राशन डिपो पर न तो लंबी लाइने लगेंगी और नाही राशन कम मिलने की शिकायत रहेगी।
प्रदेश सरकार के अनुसार इस मशीन का मकसद राइट क्वांटिटी टू राइट बेनिफिशरी है, ग्रेन एटीएम लगने से अब सरकारी दुकानों पर लगने वाला समय और पूरा माप न मिलने की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी, इससे जनता के साथ-साथ सरकार को भी फायदा होगा, अब सरकारी डिपो पर अनाज घटने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
ग्रेन एटीएम मशीन से गेहूं बाजरा और चावल निकालने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है, अगर यह ग्रेन एटीएम मशीन सफल परिणाम लाती है तो प्रदेश भर के राशन डिपो पर इसी तरह की मशीनों को लगाया जाएगा, सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को आसानी से सुविधाजनक तरीके से पूरा राशन मिल सके और उन्हें राशन के लिए लंबी लाइनों में ना लगना पडे, इसी के चलते इस परियोजना को शुरू किया गया है, इस मशीन के लगने से उपभोक्ता को पूरा राशन मिलेगा और किसी तरह की डिपो होल्डर भी गड़बड़ी नहीं कर सकता है।
सरकारी राशन वितरण प्रणाली में आए दिन आने वाली शिकायतों के निवारण के लिए हरियाणा सरकार ने पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर यह एक नई शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य “राइट क्वांटिटी टू राइट बेनिफिशरी” है और अगर यह सफल रहती है तो आने वाले दिनों में पूरे हरियाणा में इसे लागू करने को लेकर सरकार की योजना है।