होम / Gurugram: 38 साल पूरे होने पर ओपस इंडिया ने किया बुक लॉन्च

Gurugram: 38 साल पूरे होने पर ओपस इंडिया ने किया बुक लॉन्च

• LAST UPDATED : June 26, 2021

गुरुग्राम/देवेंद्र भारद्वाज

साइबर सिटी गुरुग्राम के एक निजी सात सितारा होटल में क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 के 38 साल पूरे होने पर ओपस इंडिया ने बुक लॉन्च का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ल्ड कप 1983 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी यादें ताजा की. 

बुक लांच के आयोजन में भाग लेने वाले ये सभी क्रिकेट खिलाड़ी स्टेज पर आए .कैप्टन कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ, कीर्ति आजाद, मदन लाल, यशपाल शर्मा, सुनील वाल्सन, बलविंदर संधू, दिलीप वंसारकर, संदीप पाटिल, सैयद किरमानी, रोजर बिन्नी, पीआर मान सिंह जिन्होंने सन् 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान अपनी काबलियत और मेहनत के डैम पर वर्ल्ड कप को भारत की झोली में दाल दिया था.  इसी को लेकर 38 साल बाद ओपस इंडिया ने एक बुक लांच का आयोजन किया.

सभी 15 लाइव लिजेंड्री यानी कि सभी खिलाड़ियों की बायो ग्राफ़ी से लेकर वर्ल्ड कप के दौरान तक की सभी यादें हैं. ओपस इंडिया के भारतीय प्रतिनिधि अमित की मानें तो इस किताब का वजन लगभग 30 किलो है. जिसमें इन सभी खिलाड़ियों की छोटी से छोटी और सूक्ष्म बातें दर्ज हैं. इस बुक लॉन्च के मौके पर उपस्थित उस समय के सभी खिलाड़ियों ने भी इस अवसर को बेहतरीन अवसर बताया और कहा कि आज भी सभी मिलकर उस जमाने की बातें और शरारतों की यादों को आज फिर से जीया है.

 

गुरुग्राम में इकट्ठा हुए इन सभी लीजेंड्स ने जरूरी मैसेज दिया कि मन में यदि इच्छा हो तो और सबका साथ हो तो इंसान सभी मुश्किलों को पार सकता है. आज की भारतीय टीम में इसकी कमी नहीं है…