India News (इंडिया न्यूज), Gurugram Metro, चंडीगढ़ : हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में आखिर गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार पर अपनी मुहर लगा दी है। अब इस मुहर के साथ ही यहां हुडा सिटी सेंटर और साइबर सिटी के बीच 28.5 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो चलेगी जिसका यहां के लोगों को काफी फायदा होगा। आपको बता दें कि
सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो सेवा के विस्तार में 6400 करोड़ रुपए खर्च के आसार हैं। इस लाइन पर द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए जाने का रूट भी होगा। इस योजना के तहत ओल्ड गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक, बसई गांव, कृष्णा चौक, अशोक विहार और पालम विहार जैसे इलाके के लोगों को इससे दिल्ली-एनसीआर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
आपको बता दें कि गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार के तहत हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो जाएगी। शहर के लोगों को रैपिड मेट्रो के साथ इंटरचेंज की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। हुड्डा सिटी सेंटर और साइबर सिटी तक यह रूट पर लगभग 28 किलोमीटर होगा जिसके बीच कुल 27 मेट्रो स्टेशन होंगे।
सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-101, सेक्टर-9, सेक्टर-7, सेक्टर-4, सेक्टर-5, अशोक विहार, सेक्टर-3, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23-ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-4 और उद्योग विहार-5 का इलाका मेट्रो की सुविधा ले पाएगा।
यह भी पढ़ें : Rakesh Tikait on Farmers Lathicharge : ऐसा पहली बार हुआ जब किसानों पर MSP को लेकर लाठीचार्ज हुआ : राकेश टिकैत