इंडिया न्यूज, Gurugram News: हरियाणा से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने गुरुग्राम स्थित निवास पर पहुंचकर राज्यसभा चुनाव में अभय सिंह चौटाला द्वारा उनके पक्ष में मतदान करने पर आभार जताया, वहीं चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कार्तिकेय जी को राज्यसभा सांसद बनने की बधाई दी और कहा कि वो आशा और उम्मीद करते हैं कि आप हरियाणा की समस्याओं एवं जनता की आवाज को संसद में बुलंदी से उठाएंगे।
कार्तिकेय शर्मा की राजनीतिक पारी का सफल आगाज हो गया है। अब वो राज्यसभा में हरियाणा के मुद्दों को उठाएंगे। उनको चुनाव के पीछे पूरी रणनीति उनके पिता व पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर विनोद शर्मा ने बनाई और वो कांग्रेस को बांधने में सफल रहे। उनके राजनीतिक कौशल से कौन परिचित नहीं है। कभी एक समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले विनोद शर्मा ने साबित कर दिया कि सियासी गलियारों में आज भी कोई उनका सानी नहीं है और उनकी राजनीतिक धार आज भी उतनी ही तेज है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा राज्यसभा चुनाव रिजल्ट 2022 : कार्तिकेय शर्मा 2966 वोट हासिल कर जीते
यह भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा और पंवार की जीत हरियाणा की जनता की जीत: मुख्यमंत्री