India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram News : गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की अब खैर नहीं। किसी व्यक्ति ने 90 दिन तक चालान नहीं भरा तो उसकी गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस डिटेन कर लेगी। गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अब कड़े कदम उठाने वाली है।
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से नया फरमान जारी किया गया है। यदि कोई व्यक्ति ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों के कटे चालान को यदि कोई व्यक्ति 90 दिनों तक उसे नहीं भरेगा तो उसके खिलाफ पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट 167 (8) के तहत उस गाडी कि चालान हिस्ट्री देखकर उसे कुछ समय के लिए डिटेन कर सकती है।
विकास अरोड़ा, पुलिस कमीशनर गुरूग्राम ने बताया कि गुरूग्राम पुलिस की तरफ से ट्रैफिक नियमों को ध्यान में रखते हुए रोड सेफ्टी ड्राइव चलाया गया इसके आलावा 2024 में 13 लाख 50 हजार चालान पुलिस कि तरफ से ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के वाहनों के किए थे जिसमें लगभग 26 हजार चालान ड्रंक एन्ड ड्राइव के थे। फिलहाल पुलिस कि तरफ से अपील कि जा रही है। सभी लोग ट्रेफिक नियमों का पालन करे जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। यदि पिछले एक साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो जागरूक अभियान चलाने के कारण 12 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।