प्रदेश की बड़ी खबरें

Gurugram News : साल के पहले दिन गो तस्करों और पुलिस में हुई मुठभेड़, दो आरोपियो को लगी गोली

  • मुठभेड़ के बाद तीन गो तस्कर गिरफ्तार
  • गो तस्करों ओर पुलिस के बीच हुई दस राउंड फायरिंग, पुलिस की गाड़ी पर भी लगी गोली
  • घायलों को उपचार के लिए करवाया गया होस्पिटल में दाखिल
  • आपराधिक रिकॉर्ड रहा है आरोपियों काएक आरोपी के खिलाफ हत्या
  • लूट और गो तस्करी के 49 मामले है दर्ज

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram News : नव वर्ष के पहले ही दिन गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। गो तस्करों और पुलिस के बीच हुई इस मुठभेड़ में दस राउंड गोलियां चली। मुठभेड़ में दो गो तस्करों को गोली लगी है। जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि क्राइम यूनिट फर्रुखनगर की टीम को सूचना मिली कि एक कैंटर में सवार व्यक्तियों द्वारा थाना सैक्टर-65 के क्षेत्र में गांव उल्लावास से गाय चोरी की जा रही है।

Gurugram News : कैंटर चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश की

पुलिस प्रवक्ता संदीप की मानें तो इस सूचना पर क्राइम यूनिट फरुखनगर व क्राइम यूनिट सोहना ने अपनी टीमों के साथ मिलकर कैंटर की तलाश  शुरू कर दी। उसी दौरान एक कैंटर गांव मेदवास के पास दिखाई दिया, जिसमें 2 गायें भरी हुई थी, जब पुलिस टीम ने कैंटर चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया तो कैंटर चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश की। पुलिस टीमों द्वारा कैंटर का पीछा करके कैंटर को नजदीक गांव मेदवास के पास घेर लिया जिसके बाद कैंटर चालक व कंडक्टर साईड से उतरने वाले व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर हमला कर दिया।

पुलिस की चेतावनी का उन पर कोई असर नहीं हुआ

जिसमें एक गोली पुलिस की कार की खिड़की में लगी। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गोली ना चलाने को कहा तथा हवाई फायर करके भी चेतावनी दी, परन्तु पुलिस की चेतावनी का उन पर कोई असर नहीं हुआ। तभी पुलिस टीमों ने अपनी सुरक्षा करते हुए जवाब में गोलियां चलाई तो एक-एक गोली दोनों आरोपियों के पैर में लगी।  गोली लगने से दोनों आरोपी जमीन पर गिर गए, जिन्हें पुलिस टीमों द्वारा काबू किया तथा एक आरोपी को कैंटर के केबिन से काबू किया गया।

मुठभेड़ में कुल 10 राउंड फायर हुए

आरोपियों की पहचान आरिफ (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव उटावड़ जिला पलवल, राशिद उर्फ यूसुफ उर्फ काके (उम्र-33 वर्ष) निवासी गांव रोजकमेव, जिला नूंह वर्तमान निवासी सिरौली, तिजारा अलवर (राजस्थान) व आरिफ उर्फ मंडल (उम्र-27 वर्ष) निवासी गांव उटावड़ जिला पलवल के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गोली लगने के कारण घायल हुए आरिफ व राशिद उर्फ यूसुफ को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।  मुठभेड़ में कुल 10 राउंड फायर हुए है, जिनमें से आरोपियों की तरफ 4 राउंड तथा पुलिस की तरफ से 6 राउंड फायर किए गए। पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया कैंटर, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, 10 खाली खोल कारतूस, एक गाय व एक बछड़ा बरामद किया।

विभिन्न संगीन वारदातों को अंजाम देने के 49 केस दर्ज

आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई कैंटर गाड़ी 24 दिसंबर को थाना बिलासपुर क्षेत्र से चोरी की गई थी तथा बरामद की गई गाय व बछड़ा गांव उल्लावास में एक डेयरी से चोरी किए थे। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी राशिद उर्फ युसूफ के खिलाफ गिरोहबंदी, हत्या, हत्या के प्रयास, गौ-तस्करी, लूट, पुलिस टीम पर हमला करके हत्या करने, ATM मशीन चोरी वस चोरी सहित विभिन्न संगीन वारदातों को अंजाम देने के 49 केस दर्ज है। वही आरिफ के खिलाफ हत्या के प्रयास व गौ-तस्करी करने के कुल 2 केस दर्ज है तथा आरिफ उर्फ मंडल के खिलाफ गऊ-तस्करी का एक केस दर्ज है।

राशिद उर्फ यूसुफ व आरिफ उपचाराधीन

इतना ही नही राशिद उर्फ यूसुफ उर्फ काके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष-2009 में गुरुग्राम से गऊ-तस्करी की वारदात को अंजाम दिया था, जब आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपियों ने हीरो होंडा चौक के पास पुलिस की गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी थी, जिसमें गुरुग्राम पुलिस के EHC बाबूलाल शाहिद हो गए थे। राशिद उर्फ यूसुफ व आरिफ उपचाराधीन है, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

CM Nayab Saini : नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी के साथ माता मनसा देवी मंदिर परिसर में की पूजा अर्चना

Minister Shyam Singh Rana का बड़ा ऐलान लावारिश पशुओं की समस्या होगी खत्म, गोशालाओं का होगा विस्तार

 

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Home Remedies for Cough : सर्दी में खांसी ने कर दिया है जीना हराम तो अपनाएं कुछ घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Home Remedies for Cough : सर्दी, खांसी, सिरदर्द, जुकाम जैसी…

19 mins ago

Haryana News: उदयभान ने साधा BJP पर निशाना, बोले- भाजपा किसान, मजदूर और व्यापारी विरोधी पार्टी

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा…

2 hours ago

Haryana News: शिविर में लगातार आ रहीं समस्याएं। लेकिन समाधान निकालना हो रहा मुश्किल, जनता ने लगाए आरोप

हरियाणा की सरकार ने हरियाणा की जनता की सदस्याओं को सुनकर उनका समाधान निकालने के…

2 hours ago

Grameen Bharat Mahotsav 2025 : मैं 2014 से लगातार ग्रामीण भारत की सेवा में जुटा हूं”: प्रधानमंत्री मोदी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grameen Bharat Mahotsav 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार…

2 hours ago