होम / बैहरमपुर में फायरिंग के तीनों आरोपी गिरफ्तार

बैहरमपुर में फायरिंग के तीनों आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : March 20, 2021

गुरुग्राम/हनु सैनी

बैहरमपुर गांव में दीवार बनाने की रंजिश के चलते फायरिंग करने के मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से एक कार भी बरामद की है. वीरवार शाम गुरुग्राम के बैहरमपुर इलाके में महेश भाटी नाम के शख्स ने 3 लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया था.

फार्म हाउस की बाउंड्री बनाने वाले ठेकेदार के साथ रंजिश के चलते महेश ने 3 लोगों पर फायरिंग कर दी थी. वारदात के बाद से महेश भाटी फरार चल रहा था. फार्म हाउस की दीवार बना रहे रवि भाटी को महेश भाटी ने दीवार ना बनाने की चेतावनी दी थी. अगर दीवार बनाने का काम बंद नहीं किया गया तो रवि को गोली मारने की धमकी महेश ने दी थी.

जिसके बाद वीरवार शाम को महेश भाटी अपने तीन साथियों  ऋषि, कर्मवीर और बाबा के साथ कार से फार्महाउस पहुंचे. जहां काम कर रहे मोहित और हिमांशु पर फायरिंग की, जिसके बाद रवि पर भी तीनों ने फायरिंग की. गनीमत रही कि गोली रवि को हाथ में लगी. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

रवि, हिमांशु और मोहित अस्पताल में भर्ती हैं. मोहित की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे आईसीयू में रखा गया है. गुरुग्राम पुलिस ने मुख्य आरोपी महेश, ऋषि और कर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों की रिकवरी करना बाकी है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT