होम / Gurugram: सरकार करेगी अब पुलिसकर्मियों का आलस दूर, प्रशासन ने चलाई ऐसी योजना, लाइन पर आएंगे सारे थानेदार

Gurugram: सरकार करेगी अब पुलिसकर्मियों का आलस दूर, प्रशासन ने चलाई ऐसी योजना, लाइन पर आएंगे सारे थानेदार

BY: • LAST UPDATED : January 9, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Gurugram: थाने में बैठे बैठे आलसी पुलिसकर्मियों के लिए गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। अब इन सब का आलस कड़कती ठंड में दूर किया जाएगा। दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने थानों में तैनात मोटे पुलिसकर्मियों को फिट करने के लिए एक विशेष योजना चलाई है। जिस योजना के तहत 10 दिनों में मोटे पुलिसकर्मियों की पहचान की जाएगी। उसके बाद इन पुलिसकर्मियों को लाइन पर लाने के लिए या फिट रखने के लिए एक अहम कदम उठाया जाएगा। अब इन पुलिसकर्मियों का आराम फरमाना इनको भारी पड़ने वाला है।

  • इस तरह रखा जाएगा फिट
  • मोटे पुलिसकर्मी भी बनेंगे फिट

High Court on Hooda: हुड्डा पर अब किस बात के लिए गिरी गाज, सभी सबूतों के साथ हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

इस तरह रखा जाएगा फिट

दरअसल मोटे पुलिसकर्मियों की छटाई कर उन्हें फिट रखने के लिए पहले उन्हें 40 दिनों के लिए एक विशेष फिटनेस प्लान पर रखा जाएगा। इस दौरान कड़कती ठंड में पुलिसकर्मियों को सुबह-सुबह नियमित योग, जिम, दौड़ आदि कराकर सभी को शारीरिक रूप से फिट किया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने इसको लेकर डीसीपी हेडक्वार्टर को निर्देश दिए हैं।

Mahavir Phogat: दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद महावीर फोगाट का बड़ा दावा, बता दिया कौन जीतेगा राजधानी

मोटे पुलिसकर्मी भी बनेंगे फिट

अक्सर ऐसा होता है कि कई थानों में मोटे पुलिसकर्मी तैनात होने से न केवल कामकाज बल्कि पुलिस की छवि भी प्रभावित होती है। वहीँ मोटापे से ग्रस्त पुलिसकर्मी अपने काम में कम प्रभावी हो सकते हैं जिससे अपराधियों को पकड़ने में भी परेशानी होती है। वहीँ पिछले साल भी थानों में तैनात मोटे पुलिसकर्मियों को चिन्हित करने की राज्य स्तर पर इस योजना के लिए पहल शुरू की गई थी। अब देखना ये है कि क्या प्रशासन की ये योजना किसी काम आ पाएगी या नहीं?

Maheshnagar Accident: तेज रफ्तार से आ रही लोडिड टाटा ने कई बाइकों को उड़ाया, इलाके में मचा हाहाकार, हालातों को काबू करना हुआ मुश्किल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT