होम / सख्त हुए ट्रैफिक रूल्स, गुरुग्राम में 23000 तो फतेहाबाद में कटा 16000 का चालान

सख्त हुए ट्रैफिक रूल्स, गुरुग्राम में 23000 तो फतेहाबाद में कटा 16000 का चालान

• LAST UPDATED : September 4, 2019

गुरुग्राम/फतेहाबाद। नए मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट के लागू होने के बाद नए ट्रैफिक नियम लागू हो गए हैं। इसी कड़ी में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी सवार का 23 हजार का चालान काटा। जिस शख्स का चालान कटा है उसका नाम दिनेश मदान और दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहता है।

तो वहीं फतेहाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट के पटाखे बजाने वालों पर कार्रवाई करते हुए तीन बुलेट सवारों के 16-16 हजार के चालान काटे। ट्रैफिक इंचार्ज हेतराम ने बताया कि तीनों युवक अपने बुलेट का साइलेंसर बदलकर तेज आवाज में पटाखे बजा रहे थे। जिसके बाद उनके 16-16 हजार के चालान काटे गए हैं। मोटरसाइकिल के कागजात जब्त कर लिए गए हैं। अब इन युवकों के द्वारा चालान भरने के बाद मोटरसाइकिल पर ओरिजिनल साइलेंसर लगाकर ट्रैफिक पुलिस को नहीं दिखाया जाता। तब तक कागजात ट्रैफिक पुलिस के कब्जे में ही रहेंगे।

Tags: