Others

Gurugram Resident: बिल्डर कर रहे हैं मनमानी, लोगों को हो रही परेशानी !

गुरुग्राम/

गुरुग्राम के सेक्टर 67 स्थित आइरियो बिल्डर की मनमानी के खिलाफ रेजिडेंट(रहने वाले) डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार आफिस पहुंचे, जहां आइरियो बिल्डर ने अपने ही एम्प्लॉय के बलबूते पर बनाई गई आरडब्लूए( RWA ) के खिलाफ  इसे भंग करने की मांग की।सोसायटी में रहने वाले लोगों से आरडब्लूए ने मेंटेनेंस के नाम पर पैसे बसूले और पैसे गबन का सोसायटी में रहने वाले लोगों पर आरोप लगा दिया।

मुख्यमंत्री से हाथ जोड़ती महिला आइरियो विक्ट्री वैली की रेजिडेंट है, जो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गुहार लगा रही थी कि, आइरियो बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि पिछले ढाई साल से अपनी समस्याओं के लिए वह चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि, अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान की बजाय आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं  दिया है,  मुख्यमंत्री से निवेदन है कि हम जैसे टैक्सपेयर देने वाले लोगों को गुरुग्राम छोड़ने पर मजबूर न किया जाए ।

 गुरुग्राम के सेक्टर 67 स्थित आइरियो विक्ट्री वैली के रेजिडेंट अपनी समस्याओं के समाधान के लिए हर दरवाजे पर गुहार लगा चुके हैं,  लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला, ऐसे में आज सोसायटी के लोग डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार आफिस पहुंचे,वहीं सोसायटी में रहने वाले लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि, बिल्डर ने सोसायटी में काम तो पूरा किया नहीं लेकिन रेजिडेंस को पोजीशन दे दी,  ऐसे में अभी भी सोसायटी में करोड़ों रुपए का काम बाकी है,  इतना ही नहीं सोसायटी में अभी सरकारी बिजली भी नहीं है।जनरेटर के सहारे लगभग 850 परिवार रहते हैं, उसके बाबजूद बिल्डर ने अपने ही एम्प्लॉय के बलबूते पर आरडब्लूए बना दी, जो पिछले ढ़ाई साल से मेंटेनेंस के नाम पर पैसा वसूल कर रही है।

आइरियो विक्ट्री वैली में एक फ्लैट की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए से शुरू होती है, और इस सोसायटी में लगभग 850 फ्लैट्स हैं, जबकि मात्र आरडब्लूए ने 134 मेम्बर ही बनाकर आरडब्ल्यूए बनाई हुई है,ऐसे में अपनी इन सभी समस्याओं के लिए रेजिडेंट पिछले ढाई साल से आवाज उठा रहे हैं,  लेकिन सरकार और जिला प्रशासन अनसुना हो गया है, हालांकि अब हरेरा द्वारा आइरियो बिल्डर के बचे हुए फ्लैट्स को बेचने पर रोक लगा दी गई  है।सरकार ने बिल्डरों की नकेल कसने के लिए हरेरा का गठन किया था,  लेकिन उसके बाबजूद बिल्डर की मनमानी लगातार अभी भी जारी है, ऐसे में आइरियो बिल्डर से की जा रही मनमानी पर सोसायटी में रहने वाले लोगों ने सीएम से गुहार लगाई है।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Karnal Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा..दो ट्रक ड्राइवरों की मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…

9 mins ago

Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय

तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…

34 mins ago