होम / Gurugram News : प्रयागराज कुंभ के लिए गुरुग्राम रोडवेज बस सेवा शुरू, 1 फरवरी से गुरुग्राम बस स्टैंड से चलेगी बस, बुकिंग के लिए लगा काउंटर

Gurugram News : प्रयागराज कुंभ के लिए गुरुग्राम रोडवेज बस सेवा शुरू, 1 फरवरी से गुरुग्राम बस स्टैंड से चलेगी बस, बुकिंग के लिए लगा काउंटर

BY: • LAST UPDATED : January 31, 2025
  • रोजाना एक बस प्रयागराज के लिए चलाई जा रही
  • यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बढ़ाई जा सकती है बसों की संख्या
  • गुरुग्राम बस स्टैंड पर बुकिंग के लिए लगा काउंटर
  • फिलहाल इस बस की ऑनलाइन बुकिंग नहीं उपलब्ध

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram News : गुरुग्राम निवासियों को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाने के लिए प्राइवेट टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी को भारी भरकम किराया देने की जरूरत नहीं है। गुरुग्राम के श्रद्धालुओं को कुंभ यात्रा करवाने के लिए गुरुग्राम बस अड्डे से स्पेशल बस 1 फरवरी यानी कल से शुरू की जाएगी। गुरुग्राम से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की माँग थी कि गुरुग्राम से कुंभ मेले के लिए बस शुरू की जाए, ताकि गुरुग्रामवासी बिना किसी समस्या के कुंभ यात्रा में शामिल हो सके। अगर किसी भी श्रद्धालु को कुंभ यात्रा के लिए जाना है तो गुरुग्राम बस स्टेंड से वह टिकट ले सकते है।

Gurugram News : यही बस प्रयागराज से शाम को रवाना होगी

गुरुग्राम रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत की माने तो 1 फरवरी से कुंभ मेले के लिए स्पेशल बसें शुरू की जाएगी और रोजाना शाम 6 बजे गुरुग्राम बस अड्डे से बस रवाना की जाएगी। जो अगले दिन सुबह प्रयागराज पहुंचेगी तो वही यही बस प्रयागराज से शाम को रवाना होगी और गुरुग्राम में अगले दिन सुबह पहुंचेगी। अगर किसी भी श्रद्धालु को कुंभ यात्रा में शामिल होना है तो बस का किराया एक तरफ से 980 रुपए निर्धारित किया गया है।

बस डिपो के अंदर एक टिकट काउंटर भी बनाया गया

इसके लिए बस डिपो के अंदर एक टिकट काउंटर भी बनाया गया है। बस में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की सुविधा भी की गई है। गुरुग्राम से जाने वाली बस के टिकट बुक करने के लिए फिलहाल कोई भी ऑनलाइन सुविधा नहीं दी गई है। कुंभ मेले की यात्रा के लिए अभी शुरुआत में केवल एक बस कुंभ मेले में गुरुग्राम बस स्टैंड से जाएगी अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो बसों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है।

Agriculture Minister Shyam Singh Rana ने अनिल विज के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि ‘अधिकारी नहीं सुनते’..जानें आगे क्या बोले मंत्री राणा

Haryana Weather : एक बार फिर कोहरे के आगोश में हरियाणा, वाहनों की रफ़्तार हुई धीमी, किसानों को होगा फायदा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT