होम / Gurugram Swimming PooL : स्विमिंग पूल संचालकों को लेना होगा लाइसेंस, स्टांप पेपर होगा जरूरी

Gurugram Swimming PooL : स्विमिंग पूल संचालकों को लेना होगा लाइसेंस, स्टांप पेपर होगा जरूरी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 15, 2021

संबंधित खबरें

गुरुग्राम/देवेंद्र

कोरोना के चलते गर्मियों में स्विमिंग पूल पर इस बार भी कम रौनक रहने वाली है. स्विंमिंग पूल को लाईसेंस लेना होगा, और कोरोना की गाइडलइन को पालन करना होगा, गुरुग्राम में होटल और रिजॉर्ट के साथ स्कूलों में भी स्विंमिंग पूल हैं. जिसमें प्रैक्टिस करने वाले खिलाडियों की संख्या कम करनी होगी। गुरुग्राम में तकरीबन 200 स्विंमिंग पूल हैं, इन सभी को 100 रुपये के स्टांप पेपर भी बनवाने होंगे.

गर्मियों में स्विमिंग पूल की रौनक कम

गर्मियों के आते ही स्विमिंग पूल पर लोगों की संख्या लगातार बढ़ने लगती है, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते स्विमिंग पूल पर रौनक नहीं रहेगी. गुरुग्राम शहर में सभी स्विमिंग पूल संचालकों को एक लाइसेंस लेना होगा।

अब कोविड-19 के नियमों का पालन सही तरीके से हो सके, इसके लिए भी सभी स्विंमिंग पूल संचालको को 100 रुपए के स्टांप पेपर भी अप्लाई करने होंगे।

संचालकों को उसी आधार पर जिन नियमों का पालन करना है, उन्ही आदेशों के साथ लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके साथ खेल विभाग के अधिकारी खुद मौके पर जाकर स्विमिंग पूल का जायजा ले रहे हैं, और जिन नियमों का पालन होना है, बता दें लाइसेंस पर लिखित जानकारी दी जा रही है।

जिलाउपायुक्त और अधिकारियों के बीच हुई वार्ता

जिला उपायुक्त और खेल अधिकारी के बीच इस बात को लेकर बैठक हो चुकी है, कि किस तरह से अब स्विमिंग पूल का संचालन होगा, दरअसल सबसे बड़ी बात यह है, कि जिस तरह से करोना का कहर बढ़ रहा है, उसके मद्देनजर स्विमिंग पूल पर खिलाड़ियों की संख्या कम कर दी गई है।

साथ ही गर्मियों में जिस संख्या में स्विमिंग पूल खोले जाते थे. वह भी अब बंद पड़े हैं, खेल विभाग की मानें तो स्विमिंग पूल एक बड़ा खतरा है, जो कहीं ना कहीं कोरोनावायरस संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न कर रहा था।

उसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया. कि सभी स्विमिंग पूल संचालकों को लाइसेंस लेना होगा. जिसमें उन्हें कोरोनावायरस नियमों का पालन करना होगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Yamunanagar Rapid Firing : नकाबपोश बदमाशों ने जिम से बाहर निकल रहे युवकों पर की अंधाधुंध गोलीबारी, दो की मौत, एक गंभीर
Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT