वैक्सीनेशन की इस मुहिम में साइबर सिटी गुरुग्राम पूरे देश में सबसे आगे बढ़ता जा रहा है, साइबर सिटी गुरुग्राम की बात की जाए तो गुरुग्राम में लोगों की जागरूकता और स्वास्थ्य विभाग की मुहिम के कारण अब तक 19 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए जा चुके हैं। साइबर सिटी गुरुग्राम पूरे देश में एकमात्र ऐसा जिला है जहां के सरकारी केंद्रों पर कोविशिल्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक वी तीनों वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध हैं |
वहीं गुरुग्राम में गर्भवती महिलाओं के लिए हर महीने की 9 तारीख को विशेष कैंप लगाए जाते हैं, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण की अलग से व्यवस्था की जाती है गुरुग्राम प्रशासन ने 34 जगहों पर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण सेंटर बनाए थे, जिसमें बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने वैक्सीन की इस मुहिम में हिस्सा लिया, गुरुग्राम में वैक्सीन की इस मुहिम पर गुरुग्राम के सीएमओ डॉ. वीरेन्द्र यादव ने जानाकारी दी।