होम / Gurugram:”विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस” पर 1 दिन में 750 गरीब लोगों को वैक्सीन लगाई.

Gurugram:”विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस” पर 1 दिन में 750 गरीब लोगों को वैक्सीन लगाई.

• LAST UPDATED : June 15, 2021

गुरूगाम

करोना महामारी मे बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सिन लगवा रहे हैं. कोविड़-19 के खिलाफ लड़ाई में से बचने के लिए लोग वैक्सिनेशन की मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है. लेकिन एक ऐसा वर्ग भी है जो अब तक इस मुहिम से अछूता था. यह वह लोग हैं,जो वैक्सीन सेंटरों पर नहीं जा सकते, जिनमे दिव्यांग, अनाथ, असमान्य लोग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीज है. ऐसे ही लोगो के लिए आज “विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस ”  के अवसर पर  जिला स्वास्थ्य विभाग और गुरुग्राम के बंधवाड़ी में एक विशेष वैक्सीन कैंप लगाया गया है.

वैक्सिनेशन कैप में तकरीबन 750 लोगों को वैक्सीन दी गई इन लोगों में अधिकतर वह भी हैं जिनके पास ना तो अपने परिवार के लोग हैं और ना ही कोई अपना पहचान पत्र ऐसे में प्रशासन ने एनजीओ की सहायता से इन लोगों के लिए बड़े स्तर पर यह कैम्प आयोजित किया गया है. जंहा बिना पहचान पत्र के वैक्सीन लगाई गई यह भारत का पहला ऐसा सबसे बड़ा वैक्सिनेशन कैम्प है. जहां 1 दिन में एक ही सेंटर पर 750 गरीब लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इस मौके पर गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग के cmo डॉक्टर वीरेंद्र यादव भी मौजूद रहे.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT