India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rao Narbir Singh : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम को देश के टाॅप 10 शहरों में शामिल करना प्रदेश सरकार का ध्येय है। नगर निगम मानेसर और गुरुग्राम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कम खर्च में उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्य हों।
साथ ही उन्होंने सख्त शब्दों में अधिकारियों से कहा कि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त और पाॅलीथीन को पूरी तरह से बंद करने की दिशा में काम करें। राव नरबीर सिंह नगर निगम मानेसर कार्यालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे।
वहीं बता दें कि बैठक में राव नरबीर सिंह ने नगर निगम, एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी और प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाॅलीथीन का प्रयोग करने वाले दुकान, रेहड़ी चालकों का चालान करें और इतना ही नहीं, जहां से वह पाॅलीथीन खरीदते हैं उन पर भी कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि नगर निगम, एचएसआईआईडीसी के अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण की पहचान करें। पुलिस विभाग की मदद से अतिक्रमण पर कार्रवाई करें। यदि इसके बाद भी उक्त जगह पर अतिक्रमण मिलेगा तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
Anil Vij: ‘प्रशासन ने की मेरी जान लेने की कोशिश …’, अब अनिल विज ने किस पर लगाए आरोप
राव नरबीर सिंह ने बैठक में नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग से नगर निगम मानेसर से जुड़े विभिन्न विषयों की विस्तृत जानकारी लेने उपरान्त कहा कि नगर निगम को अपना स्वयं का कार्यालय बनाने की दिशा में भी सकारात्मक प्रयास करने चाहिए।
इंजीनियरिंग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि कम खर्च में उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्यों पर जोर दें। सड़क और गलियों के किनारे बनी नाली, नालों की सफाई सुनिश्चित करें। खुले में डाले जाने वाले सीवर के गंदे पानी पर भी सख्ती बरतने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए।
Air Quality: हरियाणा में मंडराया सांसों पर भारी संकट, इन जिलों में रेड जोन घोषित
अधिकारी विशेषकर इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे कार्यालय में समय व्यतीत करने की अपेक्षा फील्ड में ज्यादा समय दें ताकि उन्हें निगम क्षेत्र लोगों की समस्याओं के बारे में पता चल सके। बैठक में निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि निगम क्षेत्र में विभिन्न सोसाइटी से एसटीपी का पानी टैंकर के माध्यम से बिना ट्रीटमेंट के विभिन्न स्थानों पर खुले में छोड़ा जा रहा है।
इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कारवाई की जाए। इसके साथ-साथ निगम क्षेत्र की सभी सोसाइटी में स्थापित एसटीपी की कार्यप्रणाली की भी जांच की जाए कि वे पूर्ण रूप से काम कर रहे हैं या नही। उन्होंने बैठक में प्रॉपर्टी आईडी से जुड़े विषय पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि आमजन को इसमें कोई परेशानी ना हो। राव नरबीर सिंह ने इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुरा चौक पर जाम की स्थिति का आंकलन कर वहां दोनों ओर स्लिप रोड बनाने के भी निर्देश दिए।
Haryana Meeting: ‘हरियाणा में डीएपी की नहीं है कोई कमी’, बैठक में सीएम ने किसानों को दिया आश्वासन
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…