होम / Gurugram: लोकल रूट पर बस किराया में बढ़ोतरी…जाने क्यों

Gurugram: लोकल रूट पर बस किराया में बढ़ोतरी…जाने क्यों

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 28, 2021

गुरुग्राम/दीपक शर्मा

गुरुगाम मे  मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड का  किराए में बदलाव किया गया है। पहले जो किराया दस स्टॉप तक 10 रुपए लगता था अब उसमें 5 रुपए का इजाफा किया गया है। गुरुग्राम में लोकल सिटी बसों में सफर करने वाले लोगों को जेब ज्यादा ढीली करनी होगी , यह बढ़ोतरी विभिन्न रूटों पर शनिवार से मान्य होगी , पहले 10 स्टॉप के लिए देने होते थे 10 रूपये, लेकिन अब पहले 5 बस स्टॉप के देने होगे 10 रूपये और उस से आगे आने वाले बस स्टॉप के लिए देने होगे 15 रूपये। केवल छोटे रूट के लिए मात्र 5 रूपये कि बढोतरी की गई हैं, अंतिम रूटो पर किराया कि कोई बढोतरी नहीं देखने को मिली, जो कि 20 से 30 रूपये ही हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT