India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gyan Chand Gupta : हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली विधानसभा में मॉडल टाउन से भाजपा चुनाव प्रभारी ज्ञानचंद गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल द्वारा जाट आरक्षण का मुद्दा उठाने पर बोलते हुए पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा केजरीवाल ने इस मुद्दे को 10 साल सत्ता में रहते हुए क्यों नहीं उठाया, मुख्यमंत्री रहते हुए क्यों नहीं लागू करवाया।
उन्होंने कहा केजरीवाल दुनिया का सबसे झूठा व्यक्ति है। लोग केजरीवाल के भ्रम में फंसने वाले नहीं है। मुझे दिल्ली में मॉडल टाउन विधानसभा का प्रभारी बनाया वहां भाजपा की टीम शक्ति केन्द्र पूरी तरह मजबूत है। ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला सेक्टर-1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में जो जनता से वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के द्वारा यमुना को साफ करने का वायदा जनता से किया था वह आज तक नहीं किया गया। इसके अलावा जाट आरक्षण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के बयान पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा 10 साल सत्ता पर रहे तब क्यों नहीं लागू किया और आज 10 साल बाद उन्हें इसकी याद आ रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचार के लिए वह गए थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने भारी जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में 50 ससीट लेकर जीत हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि लोग केजरीवाल के झूठे वादे और प्रलोभन देकर वोट लिया गया उनकी इस शैली से जनता पूरी तरह से परिचित है उन्होंने कहा कि वह इस प्रकार से झूठ बोलते हैं कि जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि अन्ना आंदोलन के बाद पहली बार चुनाव में आए थे और कहा था की राजनीति में भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे और राजनीतिक पार्टियों पर धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था और सरकारी गाड़ी, सरकारी बंगला न लेने की बात भी कहीं और अपनी एक वैगनआर गाड़ी में शुरू में घूमते रहे और जनता से कुछ वादे भी किए थे।
दिल्ली की यमुना नदी को 5 साल में प्रदूषण मुक्त करने का वादा भी किया और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने का वादा किया था और महिलाओं को ₹2100 देने की बात करते हैं लेकिन लोगों का कहना है कि आपने पंजाब में भी 3 साल हो चुके हैं और महिलाओं को ₹1000 देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ।