होम / जिम संचालक की गोली मार कर हत्या….जानिए पूरी खबर 

जिम संचालक की गोली मार कर हत्या….जानिए पूरी खबर 

• LAST UPDATED : September 24, 2021

झज्जर

झज्जर के  सोलधा गांव में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गुरुवार रात को जिम के अंदर घटना को अंजाम दिया गया। मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं लगा पाई है। बदमाश मृतक की फॉर्च्यूनर गाड़ी और जिम का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए। पुलिस अधिकारी बोले मामले की जांच जारी है, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

 

बहादुरगढ़ के सौलधा गांव में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी जिम का डीवीआर और मृतक की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी साथ ले गए । पुलिस ने मृतक के चेचरे भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक कृष्ण सौलधा गांव में जिम के साथ पीजी भी चलाता  था। पिछले कुछ दिनों से बंद था। जिम का काम अभी चल रहा था। गुरुवार रात घटना के वक्त मृतक कृष्ण अपने जिम के अंदर बैठा था। उसी दौरान कुछ बदमाश आए और कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर मृतक का चेचेरा भाई मुकेश मौके पर आया और घायल कृष्ण को हॉस्पिटल लेकर गया। डॉक्टरों ने कृष्ण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही हैं। अभी तक घटना के संदर्भ में किसी तरह की रंजिश और लड़ाई की बात सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बयान और घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT