India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना दाव चल दिया है। बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए सीएम नायब सिंह सैनी को अपना चेहरा घोषित किया है। लेकिन दूसरी तरफ कई ऐसे नेता हैं जो सीएम पद के लिए होनी दावेदारी ठोक रहे हैं।अब सीएम के चहरे को लेकर बात साफ़ हो ही रही थी कि राव इंद्रजीत सिंह ने भी अपनी दावेदारी की पेशकश कर दी। गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम पोस्ट पर दावेदारी ठोकते हुए बड़ा बयान दिया है। आइए जान लेते हैं कि इंदरजीत सिंह ने ऐसा क्या कहा जिससे बवाल मच गया।
Encounter in Indri : पुलिस और बदमाशों में फायरिंग, 2 बदमाश घायल
सूत्रों के हवाले से इंदरजीत सिंह कहा है कि पब्लिक चाहती है कि मैं सीएम बनूं। इस दौरान राव इंद्रजीत ने CM कुर्सी पर अपना दावा ठोका और खट्टर पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि, दक्षिण हरियाणा से अगर मैंने बीजेपी का साथ ना दिया होता तो मनोहर लाल खट्टर 2 बार सीएम नहीं बने होते। इतना ही नहीं बल्की केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह भी कहा कि चंडीगढ़ की कुर्सी का रास्ता दक्षिण हरियाणा से होकर ही गुजरता है। उन्होंने कहा कि अब रेवाड़ी के अच्छे दिन आने वाले हैं। बड़ी बात है कि इस बार राव इंद्रजीत सिंह अपनी बेटी आरती राव को अटेली विधानसभा सीट से टिकट दिलाने में भी कामयाब हुए हैं।
इंद्रजीत सिंह अपनी बेटी आरती राव के साथ साथ अपने खास लोगों को भी टिकट दिलवाने में कामियाब रहें हैं। आपको बता देब राव इंद्रजीत का अहीरवाल बेल्ट में अच्छा ख़ासा दबदबा है। कोसली विधानसभा अनिल दहिना को टिकट मिला है और वो राव इंद्रजीत के करीबी हैं। वहीं अटेली से राव अपनी बेटी को टिकट दिलाने में भी कामियाब रहे हैं। उधर, रेवाड़ी सीट से राव इंद्रजीत सुनील मुसेपुर के लिए टिकट चाहते थे लेकिन पार्टी ने टिकट तो दिया नहीं लेकिन बीच का रास्ता निकाला और मोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को यहां शिफ्ट किया। ऐसे कई और भी दावेदार हैं जिन्हे यह टिकट दिलवाने में कमियाब रहे।
Babita Phogat-Vinesh Phogat: बबिता फोगाट ने बताया परिवार में दरार पैदा करने वाला शख्स कौन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…