Others

Hansi: एशियन स्कूल के कोचों ने विद्यार्थी को किया थर्ड डिग्री टार्चर

हांसी

हांसी के उमरा गांव में स्थित एशियन पब्लिक स्कूल के संचालक और विभिन्न खेलों के कोचों ने  एक विद्यार्थी को तरह-तरह की यातनाएं देकर थर्ड-डिग्री टार्चर करने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस ने स्कूल के एक विद्यार्थी और जिला भिवानी के लोहारू के निकट स्थित बड्दुचैना गांव निवासी पुलकित की शिकायत पर स्कूल के विक्रम कोच, नवीन शर्मा कोच, संस्था के संचालक संजय कोच, शशिकांत कोच, सचिन व विनय को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन कोचों की पिटाई से घायल हुआ पुलकित का इलाज भिवानी के अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस को दी शिकायत में पुलकित ने बताया कि उसने 21 अप्रैल 2021 को एशियन पब्लिक स्कूल उमरा में दसवीं कक्षा में दाखिला लिया था। पुलकित ने बताया कि करीब एक महीना पहले ग्यारहवीं कक्षा के छात्र ने उस पर चोरी करने का इल्जाम लगा दिया और बाद में विक्रम कोच के नाम से डराकर पैसों की डिमांड करने लगा। उसने बताया कि इसके बाद 9 जुलाई को दोपहर 3 बजे विक्रम कोच ने उसे वार्डन रूम में बुलाया और बिना कुछ कहे बुरी तरह से मारपिटाई शुरू कर दी। इसके बाद रात 11 बजे उसे वार्डन रूम में बुलाया गया जहां विक्रम कोच, नवीन शर्मा कोच, संचालक संजय कोच ने उठा-पटक कर पीटा। पुलकित ने शिकायत में बताया कि इसके बाद विक्रम कोच ने सचिन सातरोड और विनय के साथ मिलकर उसे 15 बार पानी के होद में डुबकी लगवाई और बिना कोई कसूर थर्ड डिग्री टार्चर किया। पुलकित ने बताया कि इस पिटाई से पुलकित को कंधा, पसली, छाती, पीठ, कोहनी, घुटने, गर्दन, सिर में चोटें लगी तथा कोचों ने उसके गुप्तांग में भी चोटें मारी।

पुलकित ने बताया कि इन कोचों का टार्चर यहीं खत्म नहीं हुआ और ये पूरी घटना माता-पिता को भी ना बतानें की धमकी दी। जब उसने अपने मम्मी-पापा से फोन पर बात की तो शशीकांत कोच वहीं खड़ा रहकर बातें सुनता रहा जल्दी ही फोन छीन लिया।पुलकित ने बताया कि 16 जुलाई को जब उसके माता-पिता उसे लेने के लिए उमरा अकेडमी में आए तो विक्रम कोच ने धमकी दी कि चाहे कुछ भी कर लो, हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, हमने यहां ऐसे ही अकेडमी नहीं चला रखी, पुलिस तो यहां अक्सर आती-जाती रहती है। हांसी सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया की पुलकित ने शिकायत दी थी जिसके आधार पर कारवाही की गई है।  पुलकित के माता-पिता ने उसे लोहारू के सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसे भिवानी रेफर कर दिया। पुलिस ने पुलकित की शिकायत पर  उक्त सभी कोचाें सहित 6 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे

भाजपा के संकल्प पत्र ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलेंं संकल्प पत्र के सामने कांग्रेस की…

5 hours ago

Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें

आगामी दो दिन तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील : डा. राजेश India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

6 hours ago

JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा

कांग्रेस के समय खास वर्ग की सरकार होती थी और खास लोगों को नौकरियां मिलती…

6 hours ago