होम / Hanuman Janmotsav 2024 : हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को बड़े हषोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा : रमेश माटा

Hanuman Janmotsav 2024 : हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को बड़े हषोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा : रमेश माटा

• LAST UPDATED : April 7, 2024
अनुरेखा लाम्बरा, India News (इंडिया न्यूज),Hanuman Janmotsav 2024, पानीपत : आगामी 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा श्री रघुनाथ धाम सैक्टर 25, नजदीक पाईट स्कूल में पानीपत की सभी हनुमान संस्थाओं एवं सभाओं की एक बैठक का आयोजन सूरज दुरेजा और रमेश माटा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जन्मोत्सव के लिए निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत हनुमान चालीसा के पावन पाठ से हुई तत्पश्चात चिमन सेठी ने कहा कि जन्मोत्सव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं इसलिए सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे शोभायात्रा की तैयारियों हेतु प्राणपण से जुट जायें।

सिन्दूर एवं तेल हनुमत स्वरूपों के श्रृंगार हेतु प्रदान किए

बैठक के अध्यक्ष सूरज दुरेजा ने शोभायात्रा के रूट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस बार शोभायात्रा सनौली रोड स्थित सब्जी मण्डी से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए प्राचीन श्री देवी मंदिर पानीपत में संपन्न होगी। उन्होंने सभी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि श्री हनुमान स्वरूप बाजारों में ज्यादा देर तक न रूकें ताकि यात्रा सुचारू रूप से चल सके। रमेश माटा ने सभी संस्थाओं के आये हुए प्रतिनिधियों से शोभायात्रा को और सुगम बनाने के लिए सुझाव लिए। इस अवसर पर समिति की ओर से सालासर बालाजी से पूजित करवाए हुए सिन्दूर एवं तेल हनुमत स्वरूपों के श्रृंगार हेतु प्रदान किए। इस अवसर पर तिलक राज छाबड़ा, शाम सुन्दर बतरा, हरबंस लाल अरोड़ा, प्रीतम गुलाटी, महेन्द्र पसरीचा, कैलाश नारंग, चुन्नी लाल चुघ, स्वप्निल जुनेजा, विजय चौधरी, दीनानाथ, सूरज बरेजा, सागर रेवड़ी, सोनू बतरा, राजेन्द्र सलूजा, पवन जुनेजा, धीरज बांगा, साहिल सहित सभी प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधि और सेवादार उपस्थित रहे।