होम / Hariyali Teej 2024 Date and Time : तीज पर्व को लेकर लोगाें में उत्साह, जानें तारीख और समय

Hariyali Teej 2024 Date and Time : तीज पर्व को लेकर लोगाें में उत्साह, जानें तारीख और समय

• LAST UPDATED : July 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hariyali Teej 2024 Date and Time : तीज का त्यौहार नजदीक आ गया है। यह पावन पर्व हर वर्ष सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। बताया गया है कि तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव और मां गौरी की विधिपूर्वक पूजा करती हैं।

Hariyali Teej 2024 Date and Time : महिलाएं सोलह श्रृंगार कर मेहंदी लगाकर झूलती हैं झूला

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज का व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है और दांपत्य जीवन सुखमय होता है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी लगाकर झूला झूलती हैं और सावन के प्यारे लोकगीत भी गाती हैं। तो आइए जानते हैं कि इस साल हरियाली तीज कब मनाई जाएगी और पूजा के लिए शुभ समय क्या रहेगा।

जानें तीज का महत्व

हरियाली तीज नाग पंचमी के दो दिन पहले आती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं।

हरियाली तीज का व्रत रखने और माता पार्वती भगवान शिव की पूजा करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है। बता दें कि हरियाली तीज से एक दिन पहले मां-बाप के द्वारा अपनी विवाहित लड़कियों के घर श्रृंगार की चीजें, कपड़े, फल और मिठाई आदि दिए जाते हैं। ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।

हरियाली तीज 2024 पूजा शुभ मुहूर्त

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आरंभ- 6 अगस्त 2024 को शाम 7 बजकर 52 मिनट से
सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि समाप्त- 7 अगस्त 2024 को रात 10 बजकर 5 मिनट पर
हरियाली तीज 2024 तिथि- 7 अगस्त 2024, बुधवार।

यह भी पढ़ें : Shawan Month 2024 : शिव का प्रिय है सावन महीना, जानिए कब से कब तक रहेगा ये महीना?

यह भी पढ़ें : Aaj Bhole Ki Shadi Hai Bhajan : ‘आज भोले की शादी है’ भजन लॉन्च