India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Harsh Firing : इसमें कोई शक नहीं कि हरियाणा में शादियों में हर्ष फायरिंग एक स्टेटस सिंबल बना हुआ है। कई बार तो यह भी सामने आया है कि इस फायरिंग में किसी की जान भी चली जाती है और इस कारण शादी की खुशियां मातम में भी बदल जाती हैं। यही कारण है कि प्रदेश सरकार द्वारा इस पर रोक लगाई हुई है।
ताजा मामले में पानीपत से शादी में बाराती इस कदर उत्साहित नजर आए कि बाराती दूल्हे वाले रथ पर ही चढ़ गए और हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। यही नहीं, कुछ बाराती पिस्टल और दोनाली लहराते हुए भी नजर आए जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो काे देख पुलिस तुरंत हरकत में आई और फायरिंग करने और हथियार लहराने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह भी बताया कि उक्त वीडियो की जांच की तो पता लगा कि यह वीडियो 10 नवंबर की थी।
आपको बता दें कि यह बारात पसीना खुर्द गांव पहुंची थी। जब वहां पुलिस पहुंची तो पता लगा कि पसीना खुर्द के रहने वाले एक शख्स के घर में विवाह हुआ था। यहां गांव डाडोला के रहने वाले शाहरुख के घर से बारात आई थी।
Harsh Fire : प्रदेश में कहीं गम में न बदल जाए शादी की खुशियां, हर्ष फायर बन रहा स्टेटस सिंबल