होम / Harvinder Kalyan : पानीपत गुरु ब्रह्मानंद गौशाला पहुंचे हरविंदर कल्याण, कहा-यह गौशाला पूरे प्रदेश की ‘नंबर वन’ गौशाला में होनी चाहिए, इसके लिए…!! 

Harvinder Kalyan : पानीपत गुरु ब्रह्मानंद गौशाला पहुंचे हरविंदर कल्याण, कहा-यह गौशाला पूरे प्रदेश की ‘नंबर वन’ गौशाला में होनी चाहिए, इसके लिए…!! 

BY: • LAST UPDATED : January 6, 2025
  • प्रदेश में गौशालाओं के उत्थान को लेकर राज्य सरकार संचालित कर रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं
  • अभिभावक बच्चों में डालें अच्छे संस्कार, नशे से रखे युवाओं को दूर
  • पुरानी पद्धति से खेती करने से ही होगा हम सब का जीवन सफल
  • अध्यक्ष ने गौशाला में पूजा अर्चना की व सुख शांति की कामना की

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harvinder Kalyan : हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने सोमवार को कुराना स्थित गुरु ब्रह्मानंद गौशाला में गाय की पूजा अर्चना करने के बाद गौशाला परिसर में  आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह गौशाला पूरे प्रदेश की नंबर वन गौशाला में होनी चाहिए इसके लिए और प्रयास करने होंगे। राज्य सरकार ने गौशालाओं के उत्थान को लेकर बजट भी निर्धारित किया है व कई योजनाएं भी बनाई है जिनका लाभ गौशालाओं को वर्तमान में मिल रहा है।

Harvinder Kalyan : बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के प्रयास करने चाहिए

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह विषय प्राचीन संस्कृति से जुड़ा हुआ विषय है। गौशाला में काफी सुधार नजर आ रहा है, इसके लिए उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी एवं वर्तमान में राई यूनिवर्सिटी के उप कुलपति अशोक गर्ग व ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने सभी को इसके लिए बधाई व मुबारक बात भी दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमें युवा पीढ़ी पर जोर देना चाहिए व बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के प्रयास करने चाहिए।

अच्छे संस्कार बच्चों को हमें देने होंगे तभी नशे से हम उन्हें बचा पाएंगे । उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाज का भी कुछ दायित्व बनता है । पंजाब जैसे प्रांत नशे के कारण किस स्थिति में हैं,हमें उनसे सबक लेना चाहिए।जिन हालातो में पंजाब पहुंच गया है इस पर देखना होगा। हमें नशे से अगली पीढ़ी को बचाने की जरूरत है।

Harvinder Kalyan

प्रदेश में जहां जहां भी गौशालाएं हैं वह बहुत ही पवित्र स्थान

पुरानी संस्कृति के साथ-साथ अपने आप को बचाने पर जोर देना होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौ माता के दर्शन से ऐसा लगा जैसे  तीर्थ का दर्शन हो गया हो। प्रदेश में जहां जहां भी गौशालाएं हैं वह बहुत ही पवित्र स्थान है। भाग्य वाली जगह पर ही गौशालाओं का निर्माण होता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौ माता में संपूर्ण ब्रह्मांड है हमें इसकी जानकारी है ।गांव में रहने वाले ,खेती करने वाले किसान हमसे बेहतर जानते हैं ।उन्होंने कहा कि अब खाद दवाई महंगी हो गई है अच्छी भी नहीं है। सेहत के लिए पुरानी पद्धति को हमें अपने की जरूरत है। खेती में वही पुरानी तरीके से कार्य करना होगा।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की भी प्रशंसा की

उन्होंने कहा कि युवा नहीं नई बातों से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं जिस दिशा में वह चीज आगे बढ़ती है । वह समाज के लिए अच्छी नहीं होती इस पर हमें और ध्यान देना होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गीता महोत्सव व योग दिवस पर जो आयोजन किए जाते हैं उनका एक ही उद्देश्य होता है अच्छी विचार महापुरुषों के विचार आम लोग तक पहुंचे जिसे सभी बिरादरियों को लाभ पहुंच जाए।

उन्होंने विकास,पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम में उत्तराखंड से सेवानिवृत डीजीपी एवं कुराना के  मूल निवासी एवं वर्तमान में राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अशोक गर्ग ने कहा कि गौशाला में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमें और प्रयास करने होंगे।

गौशाला की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी

कई शेड भी गौशाला में  बनवाए हैं। उन्होंने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को इसके बारे में अवगत कराया व गौशाला की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बुके देकर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया। कमेटी द्वारा अशोक गर्ग व अध्यक्ष का शॉल भेट करके स्वागत किया गया।इस मौके पर  ग्रामीणों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को पगड़ी पहनाई गई व फूलों की मालाओं डालकर जोरदार अभिनंदन किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष का गौशाला पहुंचने से पूर्व आसपास के गांव में भी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक ज्योति ,गौशाला के प्रधान नरेश गर्ग पूर्व सरपंच जगदीश, जिला परिषद सदस्य सुदेश आर्य, पूर्व पार्षद कुमारी रंजीता कौशिक,सुरेंद्र आर्य सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कृष्णा जागलान, मास्टर मेहर सिंह, डॉ विनय, डॉ मानिक,संजय आदि मौजूद रहे।

Anil Vij Targets Kejriwal : कहा -केजरीवाल को बोलने का हक नहीं..‘भ्रष्टाचार’ नाम को लेकर सत्ता में आए ‘भ्रष्टाचार’ के केस में ही…!! 

Selja’s Statement On Increasing Crime : ‘हरियाणा की तस्वीर भयावह’..कहा – हरियाणा में पंजाब की तर्ज पर बढ़ रहा है गैंगस्टर कल्चर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT