India News Haryana (इंडिया न्यूज), Paris Paralympics : पेरिस पैरालंपिक 2024 में हरियाणा के खिलाड़ियों का दमखम जारी है। जी हां अब प्रदेश के जिला कैथल के तीरंदाज हरविंदर सिंह (33) ने पेरिस में पैरालंपिक खेल में गोल्ड अपने नाम किया है। पैरालंपिक के इतिहास में भारत ने पहली बार तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता है।
आपको जानकारी दे दें कि हरविंदर ने फाइनल में पोलैंड के लुकाज सिजेक को 6-0 से हराया। अभी तक पैरालंपिक गेम्स में भारत का ये चौथा स्वर्ण पदक रहा। हरविंदर की जीत के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, मिठाई बांट कर जश्न मनाया जा रहा है। उनकी पत्नी मनप्रीत कौर उनके पिता परमजीत सिंह उनके भाई अर्शदीप सिंह ने बताया कि हमें उनकी जीत पर बहुत खुशी है।
Paris Paralympics में करनाल के कोच ने जीता गोल्ड मेडल
हरविद्र सिंह रोहतक में 2016 में हुई पहली पैरा आर्चरी नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक, तेलंगाना में 2017 में दूसरी पैरा आर्चरी नेशनल प्रतियोगिता में रजत, 2018 में इंडोनेशिया में हुई एशियन पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक, एशियन पैरा चैंपियनशिप 2019 में कांस्य पदक, जून 2019 में नीदरलैंड में आयोजित विश्व पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में पैरालंपिक 2020 के लिए कोटा हासिल किया था। इतना ही नहीं इसके बाद भी कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं।
यह भी पढ़ें : Manu-Aman in KBC : मनु भाकर और अमन सहरावत कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंचे