India News (इंडिया न्यूज़), Haryana 32 Cities Dense Fog, चंडीगढ़ : दिसंबर माह खत्म होने वाला है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं इस दौर में हरियाणा के 32 शहर घने कोहरे की चपेट में हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने उक्त शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही वाहन चालकों को सलाह दी है कि वह दिन और शाम को अपने-अपने वाहनों की फॉग लाइट जलाकर ही बाहर निकलें।
आपको जानकारी दे दें कि जिन शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है उनमें रोहतक, बहादुरगढ़, सांपला, हिसार, नारनौंद, फतेहाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, बापौली, घरौंडा, समालखा, करनाल, इंद्री, गोहाना, जुलाना, इसराना, शाहाबाद सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेड़ी, नरवाना, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, गुहला और पिहोवा में घना कोहरा है।
वहीं मौसम विशेषज्ञों ने हालात को देखते हुए कहा है कि इन जिलों में वाहनों से सफर करने वाले लोग सुबह और शाम ज्यादा अलर्ट रहें। आज कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे, साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके बाद एक बाद फिर 26 दिसंबर से बारिश के आसार बन रहे हैं।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में ठंड का दौर जारी है। इस बदलाव से दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी और रात के तापमान में गिरावट आएगी। उधर कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ठंड के साथ ही कोहरा बढ़ता है तो यह सरसों की फसल के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। कीट लगने की संभावना के चलते किसानों को देखरेख की ज्यादा जरूरत है।
चना, गेहूं, मटर, आलू और टमाटर आदि की फसलों को ठंड से काफी फायदा मिलता है। कोहरा छाने से रात व सुबह के तापमान में गिरावट आती है। इससे रबी फसल की दर बढ़ती है। कोहरा छाने से फसल का अंकुरण अच्छा होगा और उत्पादन में भी किसान को काफी लाभ मिलेगा। दिन का तापमान लगभग अनुकूल रहने से किसी प्रकार के नुकसान की कोई संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें : Hooda on Farmers Martyrdom : 750 किसान-मजदूरों की शहादत की जिम्मेदार बीजेपी-जेजेपी सरकार : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
यह भ्री पढ़ें : Haryana Tourism Department : टूरिस्ट कॉम्पलेक्स और रेस्टोरेंट्स को प्राइवेट कंपनियों को देंगे लीज पर
यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा कैबिनेट की बैठक 3 जनवरी को
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…