इंडिया न्यूज, Haryana News (Accident in Nuh) : नूंह पुन्हाना क्षेत्र में पुन्हाना-होडल रोड पर मढ़ियाकी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रॉले और टेंपो में में भिडंत हो गई जिसमें काफी जानी नुकसान हुआ है। इस हादसे ने कई लोगों की जिंदगी को लील लिया है। Accident in Nuh
वहीं हादसे में घायल हुए शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती करवाया गया है। बताया गया है कि जिस समय हादसा हुआ तो उस समय बेकाबू ट्रॉला टेंपो को लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वहीं मौके से ट्रॉला चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कल दोपहर बाद होडल से पुन्हाना की ओर जा रहे टेंपो को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉले ने टक्कर मार दी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। जैसे ही हादसा हुआ तो टेंपों के बीच कई शव फंस ए लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद शवों को बाहर निकाला।
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया गया है कि हादसे में 5 लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो अन्य को होडल के एक अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उन्हें वहां सेपलवल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुन्हाना डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में जो लोग मारे गए हैं उनमें बंचारी (होडल) निवासी रजनी उर्फ राजकुमारी (40) पत्नी सतबीर, जाटका (नगीना) निवासी धर्मेंद्र (25) पुत्र सूरज, ललित (23) पुत्र धर्मबीर, तिरवाड़ा (पुन्हाना) निवासी हाकम (42) पुत्र जोहरू, आलीमेव (पलवल) निवासी टेंपो चालक रेहान (पलवल) निवासी राहिला पत्नी इकरामुद्दीन और बिहार के दरभंगा जिला निवासी रंजन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Major Accident in UP : गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों को डंपर ने कुचला, 6 की मौत
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने बिजी शेड्यूल की वजह से खुद को समय…
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और तापमान में तेजी से गिरावट आती…
हरियाणा में सड़क हादसे अँधा धुंध होते हैं और अक्सर हम आपको इन घटनाओं की…
आपने शायद ही कभी ऐसा सूना होगा कि एक ही व्यक्ति 87 महिलाओं के साथ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…