India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Accident Project Start: हरियाणा सरकार एक के बाद एक अपने वादों को पूरा करने में लगी हुई है. हाल ही में हरियाणा सरकार ने नए साल से महिलाओं को 2100 रुपये देने वाली योजना को शुरू कर सकती है. इस बीच सरकार हरियाणा की सड़क दुर्घटना में घायलों को डेढ़ लाख रुपये का निशुल्क इलाज देने की घोषणा की है.
पायलट प्रोजेक्ट के दिशा-निर्देश जारी
इस योजना के तहत हादसे के 7 दिनों के अंदर घायल प्रति व्यक्ति 1.5 लाख रुपये तक का उपचार मिलेगा. हरियाणा पुलिस महानिदेशक हरदीप दून की तरफ से जारी पत्र में प्रदेश के सभी अधिकारियों को इस योजना का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इस पायलट प्रोजेक्ट के दिशा-निर्देश जारी किया गया था.
CRIME NEWS: भाभीजान से संबंध बनाना चाहता था मुस्लिम रहमान, मना करने पर भाभी के किए टुकड़े
आमजन को मिलेंगी निशुल्क सुविधाएं
हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की सड़कों को आम जनता के लिए सुरक्षित बनाना हमारी पहली जिम्मेदारी है. सड़क हादसों को कम करने और बेहतर सुविधाओं पर काम किया जाएगा. इसी को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से घायल व्यक्ति को निशुल्क सुविधाएं देने की शुरूआत की जा रही है.
हरियाणा में शुरू होने वाले पायलट प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा स्थानीय पुलिस व राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन अस्पतालों के साथ बातचीत होने के बाद लागू किया जाएगा. इस दौरान घायल व्यक्ति का मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 162 के तहत अधिकतम 7 दिनों तक 1.5 लाख रुपये का निशुल्क इलाज किया जाएगा.
Crime News: नाबालिक फोन पर घंटों करती थी बातें अचानक… दिल्ली से अंबाला तक मच गया हड़कंप
पायलट योजना के तहत घायल व्यक्ति को पहले अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा. इसके बाद घायल व्यक्ति का डेटा सॉफ्टवेयर में अपलोड करके पुलिस स्टेशन में भेजा जाएगा. इसके बाद पुलिस अधिकारी द्वारा 6 घंटे में घायल व्यक्ति की सड़क दुर्घटना की पुष्टि की जाएगी. इसके बाद ही घायल को इस योजना का लाभ मिलेगा.