India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punchkula: हरियाणा के कृषि मंत्री के साथ बस कुछ ही मिंटो में ऐसा हादसा पेश आया जो उनके लिए कई मुश्किलें खड़ा कर दिया। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि, हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मंगलवार को अचानक पंचकुला में मौजूद प्रदेश भाजपा कार्यालय पंचकमल की लिफ्ट में फंस गए। दरअसल, श्याम सिंह राणा भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। ऐसे में उनके साथब ऐसा हादसा पेश आया जिसने पूरे कार्यालय में हड़कंप मचा दिया।
जैसे ही पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना मिली वैसे ही तुरंत पंचकूला पुलिस कार्यालय में पहुंची। इतना ही नहीं लिफ्ट में अकेले श्याम सिंह राणा ही नहीं फसे थे बल्कि उनके साथ नलवा के विधायक रणधीर पनिहार समेत चार लोग भी मौजूद थे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और लिफ्ट के अंदर पानी और बाकी जरूरी चीजों का इंतजाम करवाया गया । लगभग आधे घंटे तक सभी लिफ्ट में फंसे रहे। इतना ही नहीं बल्कि गनमैन भी लिफ्ट के बाहर मौजूद रहे।
Panchkula में Lift में फँसे Haryana के कृषि मंत्री Shyam Singh Rana #shyamsinghrana #haryana #lift #KızılGoncalar #Russia #bist100 pic.twitter.com/zUembfQh4u
— Amit Pandey (@amitpandaynews) November 19, 2024
दरअसल, बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यालय की लिफ्ट में कुछ तकनिकी खराबी आ गई थी जिसके बाद ये हादसा पेश आया। इसके बाद सभी को लिफ्ट और गेट में बनी जगह में से खींचकर बाहर निकाला गया। इसके साथ ही लिफ्ट का संचालन बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि बाहर नोटिस भी लगा दिया गया है। स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक पहले भी इस लिफ्ट में कुछ खराबी आ चुकी है। लेकिन लिफ्ट खराब होने का कारण, ओवरलोड बताया जा रहा है। इस घटना के बाद बाहर आकर श्याम सिंह राणा ने कहा कि यह मशीन है, कई बार खराब हो जाती है। ठीक-ठाक निकल आए, कोई खास बात नहीं है।