India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिवाली को कुछ ही दिन शेष बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही हरियाणा के अनेक जिले प्रदूषण का शिकार हो चुके हैं। प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। प्रदेश के कई शहरों पर स्मॉग की चादर दिखाई दे रही है। आंकड़ों की मानें तो इस समय पूरे भारत के 32 शहर काफी प्रदूषित हो चुके हैं जिनमें से 11 शहर केवल हरियाणा के हैं जोकि काफी चिंता का विषय है।
रविवार की बात करें तो भिवानी सबसे अधिक प्रदूषित रहा। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 283 सामने आया है।वहीं जींद में 207, सिरसा 209, फरीदाबाद 208, कुरुक्षेत्र 214, करनाल 215, हिसार 225, कैथल 233, गुरुग्राम 239, रोहतक 254 और सोनीपत में 272 सामने आया। कुछ भी हो, यहां बढ़ते प्रदूषण की वजह से दमे के मरीजों की सांसों पर तो आफत आ रही है।
दिल्ली के बाद दूसरी सबसे खराब हवा गाजियाबाद की है जहां एक्यूआई 324 पहुंच गया। 312 एक्यूआई के साथ ग्रेटर नोएडा देश में तीसरे और 304 के साथ नोएडा 5वें स्थान पर पहुंच चुका है जोकि घातक स्थिति दर्शाता है। एनसीआर के अन्य शहरों गुरुग्राम में एक्यूआई 239 जबकि फरीदाबाद में 208 रहा। दि
अभी भी नहीं थम रहे पराली जलाने के मामले